Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच के हेड कॉन्स्टेबल की छाती पर ताना तमंचा, हवाई फायरिंग की; हो गए फरार

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:25 PM (IST)

    गुरुग्राम के ब्रिस्टल चौक पर अवैध हथियार की सूचना पर क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल बदमाशों को पकड़ने गए जहां उन पर फायरिंग की गई। बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हेड कांस्टेबल की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    क्राइम ब्रांच के हेडकांस्टेबल पर छाती पर ताना तमंचा, हवाई फायरिंग की।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अवैध हथियार की सूचना मिलने पर ब्रिस्टल चौक के पास बदमाशों को पकड़ने पहुंचे क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल पर फायरिंग की गई। हालांकि गाेली किसी को नहीं लगी। बदमाश पुलिसकर्मी पर हवाई फायरिंग कर बाइक से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। पुलिसकर्मी की शिकायत पर डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

    सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात दलजीत सिंह ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उन्हें शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ब्रिस्टल चौक पर शाही चिकन कार्नर पर दो युवक अपाचे बाइक से आएंगे। इनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं।

    इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। रात साढ़े 11 बजे एक अपाचे बाइक वहां रुकी। इस पर दो लोग बैठे हुए थे। मुखबिर से इशारा मिलने पर दलजीत ने बाइक सवार एक युवक से पूछताछ शुरू की।इस पर दोनों वहां से भागने लगे।

    एक युवक को पीछा कर दलजीत ने पकड़ लिया तो दूसरे ने उन पर पिस्टल तान दी। बदमाश उन्हें आम व्यक्ति समझ रहे थे। पुलिसकर्मी ने अपने आप को क्राइम ब्रांच से बताया तो हथियारबंद बदमाश हवाई फायरिंग कर पकड़े गए युवक को छुड़ाकर वहां से फरार हो गया।

    पुलिसकर्मी की भूमिका पर सवाल, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

    हेडकांस्टेबल की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद वह सिविल ड्रेस में अकेले क्यों बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंच गए। उन्होंने थाना पुलिस या अपनी टीम को मौके पर क्यों नहीं बुलाया। इस दौरान कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। दूसरी ओर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस टीमें घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है।