Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में मोटे ब्याज पर सूदखोर गिरवी रख रहा था स्कूटी-बाइक, पुलिस की छापामारी में 20 गाड़ियां बरामद

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    गुरुग्राम के ज्योति पार्क में पुलिस ने सूदखोर के घर छापा मारकर 20 से अधिक वाहन बरामद किए। आरोपी आजिंद्र उर्फ अन्नू खटाना भारी ब्याज पर पैसे देता था और वाहन गिरवी रखता था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी फरार है पुलिस जल्द गिरफ्तारी करेगी। वाहन मालिकों को दस्तावेज के साथ बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

    Hero Image
    ज्योति पार्क के रहने वाला एक सूदखोर आजिंद्र उर्फ अन्नू खटाना के घर छापेमारी कर बरामद की कार।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ज्योति पार्क में रहने वाला एक सूदखोर मोटे ब्याज पर लोगों को पैसा दे रहा था, उसके एवज में जरूरतमंद लोगों के वाहन गिरवी रखे जा रहे थे।

    कुछ लोगों की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने मंगलवार को सूदखोर के घर पर छापामारी कर 20 से ज्यादा वाहन बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपित फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू कॉलोनी थाना पुलिस के मुताबिक कुछ वरिष्ठ अधिकारियों व इंटेलीजेंस से सूचना मिली थी कि ज्योति पार्क में रहने वाला आजिंद्र उर्फ अन्नू खटाना नाम का व्यक्ति सूदखोरी का काम कर रहा है। इसके बाद उसके घर ज्योति पार्क में पुलिस टीम ने छापेमारी की।इस दौरान उसके घर के पास से 20 बाइक व एक कार बरामद की गई।

    जांच के दौरान पता चला कि सूदखोर व्यक्ति लोगों को अधिक ब्याज दर पर रुपये देता था। अगर कोई व्यक्ति ब्याज की रकम नहीं चुका पाता था तो उसकी गाड़ी जब्त कर लेता था। कुछ शिकायतकर्ता लोगों के मुताबिक आरोपित 25 हजार रुपये देने के बदले स्कूटी या बाइक गिरवी रखता था।

    हर महीने आठ हजार रुपये ब्याज के रूप वसूले जाते थे। पुलिस प्रवक्ता एएसआइ संदीप कुमार ने बताया कि वाहन बरामदगी के साथ ही वाहन मालिकों को इसकी सूचना दी गई है। उन्हें वाहन के दस्तावेज के साथ आकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।