गुरुग्राम में सिंगर पर फायरिंग मामले में हमलावरों की तलाश जारी, फाजिलपुरिया से भी पूछताछ
गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने कई जिलों में छापेमारी की है और राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की है। 14 जुलाई को एसपीआर रोड पर यह हमला हुआ था। सुनील सरधानिया नामक व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी ली है और दीपक नांदल पर पांच करोड़ रुपये बकाया होने का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर एसपीआर रोड पर 14 जुलाई की शाम फायरिंग करने के मामले में पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। कई जिलों में छापेमारी की गई। दूसरी ओर पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल फाजिलपुरिया से भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई पांच करोड़ रुपयों की धमकी वाली पोस्ट को लेकर जानकारी ली गई।
14 जुलाई की शाम यह फायरिंग तब हुई थी, जब राहुल फाजिलपुरिया अपनी थार गाड़ी से गांव से खेड़कीदौला स्थित घर जा रहे थे।एसपीआर रोड पर पंच कार से आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग की थी और फरार हो गए। पुलिस इस मामले में सोनीपत के जाजल गांव के विशाल को पकड़ चुकी है।
कई जगहों पर हमलावरों की तलाश में छापे मारे
पांच दिनों के रिमांड के दौरान इससे पूछताछ चल रही है। इससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कई जगहों पर हमलावरों की तलाश में छापे मारे। दूसरी ओर बीते दिनों इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सुनील सरधानिया नाम के व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट प्रसारित किया था। इसमें दीपक नांदल और इंद्रजीत यादव के भी नाम लिखे थे।
इसमें कहा गया था कि राहुल ने दीपक से पांच करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन लौटाए नहीं। सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को राहुल फाजिलपुरिया से भी करीब दो घंटे तक इस मामले में पूछताछ की। उनसे सुनील सरधानिया और दीपक नांदल के बारे में जानकारी ली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।