Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित नरसिंहपुर को जलभराव से मुक्ति, 750 मीटर लंबी ओपन ड्रेन तैयार; शनिवार से जुड़ेगा कनेक्शन

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:23 PM (IST)

    गुरुग्राम के नरसिंहपुर में जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए 750 मीटर लंबी खुली ड्रेन बनाई गई है। यह ड्रेन नरसिंहपुर के जलभराव क्षेत्र को बादशाहपुर ड्रेन से जोड़ेगी। जीएमडीए की टीम ने ड्रेन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। हाईवे की ड्रेन को इस खुली ड्रेन से जोड़ने का काम जल्द ही किया जाएगा जिससे जलभराव से राहत मिलेगी।

    Hero Image
    750 मीटर लंबी ओपन ड्रेन तैयार, आज जुड़ेगा कनेक्शन।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित नरसिंहपुर में जलभराव से राहत दिलाने के लिए 750 मीटर ओपन (खुली) ड्रेन तैयार हो गई है। नरसिंहपुर में जलभराव वाले क्षेत्र को अब ओपन ड्रेन के जरिए बादशाहपुर ड्रेन से जोड़ा जाएगा, इसके लिए जीएमडीए की की टीम काम कर रही है। टीम ने शुक्रवार को ड्रेन निर्माण कार्य पूरा कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएमडीए के एक्सईएन विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को हाईवे की ड्रेन को इस ओपन ड्रेन से जाेड़ने का कार्य किया जाएगा। बता दें कि मानसून के दिनों में यहां पर भारी जलभराव होता है और गाड़ियां तक इसमें डूब जाती हैं। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में जलभराव होने से हीरो होंडा चौक से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक दस किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगता है।

    दस-दस घंटे तक भी कई बार ट्रैफिक बाधित

    हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित होती है। दस-दस घंटे तक भी कई बार ट्रैफिक बाधित होता है। एनएचएआइ, जीएमडीए और नगर निगम नरसिंहपुर में पंप लगाकर पानी की निकासी करते हैं। लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने के कारण परेशानी हो रही थी।

    नरसिंहपुर में हाईवे किनारे औद्योगिक क्षेत्र है और वर्षा होते ही कंपनियों के परिसर में पानी भर जाता है। इससे कर्मचारियों को आवाजाही में परेशानी होती है। कंपनी मालिक भी गेट पर रेत के कट्टे भरकर लगाते हैं ताकि ज्यादा पानी अंदर न जाए। अब ओपन ड्रेन बनने से उम्मीद है कि इस बार जलभराव नहीं होगा।

    तेजी से बादशाहपुर ड्रेन में पहुंचेगा पानी

    दिल्ली-जयपुर हाईवे के दोनों तरफ बनी ड्रेन की सफाई की जा रही है। अर्थमूवर की मदद से ड्रेन सफाई का कार्य चल रहा है। नरसिंहपुर में ड्रेन की गाद निकालने के बाद शनिवार को ओपन ड्रेन से इसका कनेक्शन जोड़ा जाएगा। इसके बाद तेजी से ओपन ड्रेन के माध्यम से हाईवे की ड्रेन का पानी बादशाहपुर ड्रेन में पहुंच जाएगा और हाईवे तथा इसकी सर्विस लेन पर जलभराव नहीं होगा।