Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन खोजा चार धाम यात्रा का पैकेज, हो गया ठगी का शिकार; ऐसे बरतें सावधानी

    गुरुग्राम में चार धाम यात्रा के नाम पर एक व्यक्ति से 94 हजार रुपये की ठगी हुई। पीड़ित ने फेसबुक पर विज्ञापन देखकर एक ट्रेवल एजेंसी से संपर्क किया था। एडवांस पेमेंट करने के बाद उसे पता चला कि बुकिंग फर्जी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यात्रा पैकेज बुक करते समय सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

    By Vinay Trivedi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 14 Jun 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    सेक्टर 23ए में रहने वाले व्यक्ति ने साइबर थाना पश्चिम में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। छुट्टियों में कहीं आप भी अगर घूमने जाने या चार धाम यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आनलाइन सर्च करने के बाद जरा सोच समझकर पैसे ट्रांसफर करें। अगर हो सके तो पैसे ट्रांसफर ही न करें। हो सकता है कि पैसे ट्रांसफर कराने वाला व्यक्ति ठग हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह का एक मामला गुरुग्राम में आया है। चार धाम यात्रा करने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 23ए में रहने वाले एक व्यक्ति को ऑनलाइन पैकेज खोजना महंगा पड़ गया। फेसबुक के माध्यम से जब व्यक्ति ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो वह ठगों को निकला। ठगों ने पैकेज के नाम पर व्यक्ति से 94 हजार रुपये की ठगी कर ली।

    सेक्टर 23ए में रहने वाले बृजभूषण शर्मा ने शनिवार को साइबर थाना पश्चिम में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि वह बीते दिनों अपनी पत्नी के साथ चार धाम यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे थे।

    जब वह ऑनलाइन टूर एंड ट्रेवेल्स कंपनी के बारे में खोज रहे थे तो उन्हें फेसबुक पर एक कंपनी का विज्ञापन दिखा। इस पर उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया। इनकी बात किसी पंकज नाम के व्यक्ति से हुई। पंकज ने चार धाम यात्रा, हेलीकाप्टर खर्च और इंश्योरेंस के नाम पर बृजभूषण से प्रति व्यक्ति 60 हजार रुपये की बात कही।

    बात 47 हजार रुपये में तय हुई। ठगों ने उनसे यात्रा के लिए एडवांस में रुपये जमा करने के लिए कहा। बृजभूषण ने दिए गए एकाउंट में कई बार में 94 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

    जब उन्हें यात्रा करनी थी, तो उन्होंने अपनी बुकिंग चेक की। उन्होंने न तो होटल की कोई बुकिंग मिली और न ही हेलीकॉप्टर की। उन्होंने उसी नंबर पर दोबारा फोन किया तो वह स्विच आफ निकला। साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें

    • किसी भी यात्रा की बुकिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट्स का उपयोग करें
    • फर्जी वेबसाइट्स और इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल्स से बचने के लिए वेबसाइट की प्रामाणिकता की जांच करें।
    • भुगतान के समय सावधानी बरतें और केवल अधिकृत भुगतान गेटवे का उपयोग करें।
    • किसी भी पैकेज या सेवा के लिए वेरिफिकेशन करें और केवल विश्वसनीय एजेंसियों के साथ काम करें