Bulldozer Action: गुरुग्राम के पालम विहार रोड पर चला निगम का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण को हटाया
गुरुग्राम नगर निगम ने पालम विहार रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने यातायात सुचारू करने और नागरिकों को व्यवस्थित स्थान देने के उद्देश्य से अवैध ठेलों और ढांचों को हटाया गया। अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी और कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा क्योंकि शहर को स्वच्छ और सुरक्षित रखना निगम की प्राथमिकता है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने सोमवार को पालम विहार रोड पर सघन अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस अभियान का उद्देश्य सड़कों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाना, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखना और नागरिकों को स्वच्छ एवं व्यवस्थित सार्वजनिक स्थान उपलब्ध कराना है।
अभियान के दौरान फुटपाथों और सड़कों पर अवैध रूप से लगाए गए ठेलों और अस्थायी ढांचों को हटाया गया। अधिकारियों ने स्थानीय अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण किया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान केवल कार्रवाई भर नहीं, बल्कि शहर को सुव्यवस्थित और नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध कराने का एक संकल्प है।
यातायात में बाधा डालता है अतिक्रमण
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार गुरुग्राम को स्वच्छ, सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित शहर बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है। अतिक्रमण न केवल यातायात में बाधा डालता है, बल्कि आम नागरिकों की सुविधा में भी खलल डालता है। अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।