Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Updates: उमस और चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे बादल

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:52 PM (IST)

    गुरुग्राम में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने वाला है जिससे उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 27 जुलाई से मानसून सक्रिय होगा और 28 जुलाई से बारिश की संभावना है। बढ़ते तापमान से लोग परेशान हैं लेकिन मौसम में बदलाव से खरीफ की फसलों को भी फायदा होगा।

    Hero Image
    उमस और गर्मी के बाद फिर बरसेंगे बादल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। क्षेत्र में कमजोर पड़ रहा मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। पिछले चार-पांच दिन से उमस और गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, लेकिन अब राहत की उम्मीद दिख रही है।

    मौसम विभाग के अनुसार, 27 जुलाई से मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। 28 जुलाई से क्षेत्र में वर्षा की संभावना जताई गई है।

    इस बीच, लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    वातावरण में नमी और उमस के कारण लोग घर पर ही रहे तथा जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 27 जुलाई से मौसम का मिजाज बदलेगा और बादलों की आवाजाही के साथ हल्की वर्षा की शुरुआत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जुलाई से क्षेत्र में अच्छी वर्षा के आसार हैं जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मानसून सक्रिय रहा, गर्मी से राहत के साथ खरीफ की फसलों को भी फायदा मिलेगा।