Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, अब इस बात की जताई जा रही आशंका

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:36 AM (IST)

    गुरुग्राम के खांडसा गांव में सड़क किनारे एक 50 वर्षीय अधेड़ राजेश का शव मिला। उसके सिर पर चोटों के निशान थे जिससे हत्या की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने श ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुग्राम के खांडसा गांव में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गांव खांडसा में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे अधेड़ का शव पड़ा मिला। उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। अधेड़ की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे जांच पड़ताल की और शव को मोर्चरी में भिजावाया। सेक्टर-37 थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को सूचना मिली कि खांडसा गांव में सड़क किनारे अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा है, जिसके सिर पर चोट के निशान भी हैं।

    सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजेश के रूप में हुई। स्थानीय लोगों द्वारा अधेड़ की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

    पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक राजेश का गुरुवार रात किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। सेक्टर-37 थाना की पुलिस टीम मामले की गहनता से मामले की जांच में जुट गई है।