गुरुग्राम में फोन चोरी पर युवक से मारपीट, सिर आधा गंजा कर छत से धक्का देकर हत्या; 2 आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम के सिरहौल गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में 22 वर्षीय मंजीत की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसे घर बुलाकर मारपीट की आधा गंजा किया और छत से धक्का दे दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने जुर्म कबूल कर लिया है। तीसरा आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सिरहौल गांव में मोबाइल फोन चोरी करने पर कुछ लोगों ने एक युवक को घर बुलाकर मारपीट की। उसके सिर को ट्रिमर से आधा गंजा कर दिया। जब वह उनसे बचने के लिए छत की तरफ भागा तो आरोपितों ने उसे चौथी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।
घटना 14 अगस्त की रात की है। भाई की शिकायत पर सेक्टर 17-18 थाना पुलिस ने मामले में जांच करते हुए दो आरोपितों को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। मृत युवक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के सिंहपुर माफी अतरी गांव के रहने वाले 22 वर्षीय मंजीत के रूप में की गई। इसके भाई ने थाने में हत्या के संबंध में 15 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी।
उसने बताया था कि वह परिवार के साथ सिरहौल गांव में किराये से रहता है। उसका छोटा भाई मंजीत श्रमिक था। उसके पड़ाेस में ही अमन तिवारी व अन्य लोग भी रहते हैं। मंजीत भी इन लोगों को अच्छी तरह जानता था। उसने 14 अगस्त को अमन के कमरे से उसका माेबाइल फोन बिना बताए ले लिया था। इससे अमन नाराज हो गया।
अमन ने अपने दोस्तों अखिलेश व शशिकांत के साथ मिलकर मंजीत को रात में अपने घर बुलाया। सभी ने मिलकर इससे मारपीट की। उन्होंने ट्रिमर से मंजीत के आधे सिर के बाल काट दिए। अखिलेश ने इसके पास भी फोन कर मंजीत को सबक सिखाने की धमकी दी थी।
जब यह मंजीत को बचाने के लिए उनके घर के पास जा रहा था तो घर के पास ही मंजीत सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोप लगाया कि अमन, अखिलेश और शशिकांत ने इसके भाई मंजीत को छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।
मामले में जांच करते हुए पुलिस टीम ने रविवार को दो आरोपितों अमन और अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया। अमन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और अखिलेश बांदा का रहने वाला है। इन्होंने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की।
पूछताछ में पता चला कि मंजीत द्वारा बिना बताए फोन लेने से अमन नाराज था। इसने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि मंजीत ने उसके कमरे से फोन लिया है। इन्होंने मंजीत को फोन कर मोबाइल फोन वापस देने के लिए बुलाया था।
मारपीट और बाल काटने के बाद मंजीत बचने के लिए छत पर चढ़ गया। ये लोग भी इसके पीछे गए। अमन ने ही मंजीत को धक्का देकर छत से नीचे गिराया था। अमन ओला-उबर में ड्राइवर था और अखिलेश कपड़ों की कंपनी में कटिंग का काम करता था। इस मामले में अभी शशिकांत की गिरफ्तारी बाकी है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपितों के पास से हेयर ट्रिमर भी बरामद किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।