खाना बनाने के लिए लाने जा रहा था पानी, ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
गुरुग्राम के पातली स्टेशन के पास एक दुखद घटना घटी जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से एक श्रमिक रवि शंकर की मौत हो गई। रवि जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से थे यहां नाला निर्माण के काम में लगे हुए थे। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पातली स्टेशन के पास मंगलवार रात एक श्रमिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृत युवक की पहचान 20 वर्षी रवि शंकर के रूप में की गई। रवि शंकर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर गांव के रहने वाले थे। परिवार के लोगों ने बताया कि रवि दो तीन महीनों से गुरुग्राम के पातली रेलवे स्टेशन के पास नाला निर्माण के काम में लगे थे।
वह ठेकेदार के अंडर श्रमिक का काम करते थे। बताया जाता है कि मंगलवार रात वह खाना बनाने के लिए स्टेशन के पास पानी लेने जा रहे थे, इसी दाैरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। उनका शव देर रात ट्रैक से बरामद किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।