मेट्रो स्टेशन के पास फूलों की दुकान लगाने को लेकर झगड़ा, तीन युवकों का अपहरण; 6 गिरफ्तार
गुरुग्राम के सेक्टर 40 में फूल की दुकान के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हुआ जिसके बाद एक पक्ष ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया। पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पीड़ित और आरोपी दोनों मेट्रो स्टेशन के पास फूल की दुकान लगाते हैं और उनके बीच विवाद था।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 40 थाना क्षेत्र में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास फूलों की दुकान लगाने को लेकर बुधवार रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक तरफ के एक आरोपित के बुलाने पर कुछ लोगों ने यहां दुकान पर काम करने वाले तीन युवकों का अपहरण कर लिया।
आरोपित इन तीनों को दिल्ली के मैदानगढ़ी के पास ले गए। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस भी उनके पीछे पीछे गई। आरोपित तीनों को मैदानगढ़ी के पास उतारकर भागने लगे। थोड़ी देर बाद ही दिल्ली पुलिस की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपित और पीड़ित दोनों ही मेट्रो स्टेशन के पास फूलों का खोखा लगाते हैं। इनका आपस में ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि मंगलवार रात दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
कुछ ही देर बाद विनीत, राहुल, भव्य, सुमित, कुलदीप, गोलू, आकाश मौके पर एक ईको गाड़ी लेकर आए और प्रमोद चौबे, मुकेश व जयराम को अगवा कर ले गए। आरोप है कि अगवा करने के बाद इन सभी ने उनसे गाड़ी में मारपीट की।
इस घटना के बाद यहीं से किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दे दी और गाड़ी नंबर भी बता दिया। इसके बाद सेक्टर-40 थाना पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।
जब आरोपितों ने गाड़ी को पीछे लगे देखा तो उन्होंने अगवा किए गए तीनों युवकों को दिल्ली के मैदान गढ़ी में सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर आरोपितों को धर दबोचा। आरोपितों से वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।