Bulldozer Action: सरकारी जमीन से हटाया कब्जा, जमकर गरजा बुलडोजर; करोड़ों की संपत्ति ध्वस्त
गुरुग्राम के बादशाहपुर में जीएमडीए और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में 70 करोड़ रुपये की जमीन पर बनी अस्थायी गोशाला और चार कमरे तोड़े गए। अधिकारियों ने गोशाला में मौजूद गायों को तीन दिन में हटाने के निर्देश दिए हैं ऐसा ना होने पर उन्हें सरकारी गोशाला भेजा जाएगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बादशाहपुर के समीप वाटिका चौक क्षेत्र में जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ और नगर निगम की टीम ने सरकारी जमीन पर किए गए को हटाने की कार्रवाई की। अनुमानित 70 करोड़ रुपये मूल्य की इस ज़मीन पर बनी अस्थायी गोशाला और चार कमरे ध्वस्त कर दिए गए।
टीम ने दो दिन पहले कब्जाधारियों को जमीन खाली करने के आदेश दिए थे, लेकिन इस जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया। ऐसे में पुलिस बल की मौजूदगी में अर्थमूवर मशीन से अवैध निर्माण तोड़े गए।
अधिकारियों ने गोशाला में मौजूद गायों को स्थायी रूप से तीन दिन के भीतर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो उन्हें सरकारी गोशाला में भेज दिया जाएगा। बादशाहपुर के निवासियों ने इस अवैध कब्ज़े को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जा रही है। अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं।
आरएस बाठ, डीटीपी जीएमडीए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।