Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और हिमांशु भाऊ गिरोह के तीन शूटर रिमांड पर, STF कर रही पूछताछ जारी

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 07:07 PM (IST)

    गुरुग्राम एसटीएफ गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और हिमांशु भाऊ गिरोह के लिए काम करने वाले तीन शूटरों से पूछताछ कर रही है जिन्हें कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। ये शूटर पलवल में व्यापारियों से रंगदारी वसूल रहे थे और हत्या के मामलों में भी शामिल थे। उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें आठ दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

    Hero Image
    पलवल एसटीएफ ने गुरुग्राम सेंट्रल एसटीएफ टीम को तीनों आरोपितों को सौंपा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और हिमांशु भाऊ गैंग के लिए काम करने वाले कोलकाता से बीते दिनों गिरफ्तार किए गए तीनों शूटर फिलहाल आठ दिन के रिमांड पर चल रहे हैं। गुरुग्राम सेंट्रल एसटीएफ टीम तीनों से कई मामलों और गिरोह में शामिल अन्य गुर्गों के बारे में पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवल एसटीएफ की टीम ने बुधवार रात फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लोच के रहने वाले नीरज उर्फ गंजा और सोनू, गाजियाबाद के मुकीमपुर मंढैया के रविनीत उर्फ गोलू को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। तीनों पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने इनाम रख रखा था।

    सूत्रों के मुताबिक तीनों शूटर पलवल में व्यापारियों से लगातार रंगदारी मांग रहे गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के निर्देश पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। नीरज और सोनू रोहतक के डीघल के रहने वाले मंजीत की हत्या में शामिल थे और वारदात के बाद से अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे।

    वहीं दस महीने पहले विनीत हत्या के मामले में गाजियाबाद न्यायालय से चकमा देकर फरार हो गया था। जनवरी 2025 में गुरुग्राम के भोंडसी थाने में भी एक आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था।

    इस मामले में शामिल आरोपितों के भी इसी गैंग से जुड़ने की बात सामने आई थी। पलवल एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को तीनों आरोपितों को गुरुग्राम सेंट्रल एसटीएफ टीम के हवाले कर दिया था।

    गुरुग्राम एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक गैंग से संबंधित और जानकारी के लिए एसटीएफ ने इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा। कोर्ट ने इनका आठ दिन का रिमांड मंजूर किया। भोंडसी, रोहतक, पलवल और फरीदाबाद से जुड़े मामलों के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है।