Gurugram Corona Update: पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 16
गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं जिनमें एक व्यक्ति हाल ही में टोक्यो से लौटा है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। शहर में अब तक कोरोना के 28 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 16 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में सोमवार को कोरोना के पांच मरीजों की पुष्टि हुई है। इन पांच मरीजों में डीएलएफ फेस- 3 निवासी 32 वर्षीय महिला, सेक्टर- 91 निवासी 35 वर्षीय पुरुष, सेक्टर- 28 निवासी 30 वर्षीय पुरुष, पालम विहार निवासी 78 वर्षीय महिला, सेक्टर- 66 निवासी 44 वर्षीय पुरुष शामिल है।
सेक्टर 66 निवासी 44 वर्षीय पुरुष अभी टोक्यो से वापस आया है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक शहर में कोरोना के 28 मरीजों की पुष्टि हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के 140 सैंपल इकट्ठे किए गए हैं, वहीं शहर में कोरोना के 16 एक्टिव मरीज हैं। सभी मरीजों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करने की सलाह
सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह ने आमजन से भी अपील की कि वे फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें। किसी भी प्रकार के लक्षण सामने आने पर शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें, कोरोना टेस्ट कराएं और चिकित्सकीय परामर्श लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।