Gurugram Crime: हथियार के बल पर लूटपाट की साजिश रच रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, छापेमारी के बाद पुलिस ने पकड़ा
गुरुग्राम पुलिस ने हथियार के साथ लूटपाट की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच ने उद्योग विहार में छापेमारी कर इन्हें पकड़ा। आरोपियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये सभी चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे और उन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हथियार के बल पर लूटपाट की साजिश रच रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच की टीम ने उद्योग विहार में छापेमारी कर रविवार अलसुबह इन सभी को पकड़ा। इनके पास से पिस्टल, चाकू, छेनी व अन्य सामान बरामद किया गया है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के मुताबिक रविवार सुबह टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध हथियार के साथ मौजूद हैं। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से पांच लोगों काे पकड़ा। इनकी पहचान रामबाबू, लाडू उर्फ भोला, शिवा, अक्षय और राहुल के रूप में की गई।
पूछताछ में पता चला कि रामबाबू, भोला और शिव मध्य प्रदेश के इंदौर और अन्य दोनों मध्य प्रदेश के खांडवा जिले के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ उद्योग विहार थाने में संगठित होकर अपराध करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपित चोरी करने की वारदात को अंजाम देने में सक्रिय थे।
रामबाबू पर चोरी का एक केस गुरुग्राम में, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक केस मध्य-प्रदेश में, अक्षय पर चोरी के तहत एक केस गुरुग्राम व एक महाराष्ट्र में, लाडू उर्फ भोला पर शस्त्र अधिनियम के तहत एक केस झज्जर में, शिवा चौहान पर चोरी के तहत दो केस व एक्साइज एक्ट के तहत एक केस मध्य-प्रदेश में तथा राहुल पर चोरी के तहत दो केस मध्य प्रदेश में पहले से ही दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।