गुरुग्राम में डेंगू-मलेरिया का खतरा, अस्पतालों में मरीजों की भीड़, लार्वा मिलने पर नोटिस जारी
गुरुग्राम में बरसात के मौसम में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है और मलेरिया के दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 14716 घरों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया जहाँ 134 स्थानों पर डेंगू और मलेरिया का लार्वा मिला। इन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं और फॉगिंग तेज कर दी गई है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बरसात के मौसम में अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार है। जबकि मलेरिया के दो कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जिले में 14,716 घरों व सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया जा चुका है।
इस दौरान पुलिस थाना उद्योग विहार और ईएसआई डिस्पेंसरी उद्योग विहार (डूंडाहेड़ा) समेत 134 स्थानों में डेंगू व मलेरिया का लार्वा मिला। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर फॉगिंग को भी बढ़ाया गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विकास स्वामी ने बताया कि बरसात के मौसम के चलते जगह-जगह पर पानी जमा होने के कारण लार्वा पनपने की संभावना बढ़ गई है। जिसके चलते वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
पुलिस थाना उद्योग विहार और ईएसआई डिस्पेंसरी उद्योग विहार (डूंडा हेड़ा) में साल कूलरों और अन्य पानी के कंटेनरों में लार्वा मिला है। कूलर व कंटेनरों की सफाई करके दवा का छिड़काव करके लार्वा नष्ट किया गया है।
संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। दोबारा जांच में लार्वा मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें फॉगिंग करने के साथ ही हाटस्पाट क्षेत्रों में पानी में तेल और दवा का छिड़काव कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।