Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में दिखा इंसानियत का अनोखा नजारा, स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन में छूटी 75 वर्षीय वृद्धा को पति से मिलाया,

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:10 PM (IST)

    पटौदी रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग महिला अपने पति से बिछड़ गई क्योंकि वह ट्रेन से उतर नहीं पाईं। स्टेशन अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को अगले स्टेशन पर रुकवाकर महिला को वापस पटौदी बुलवाया। पति-पत्नी का पुनर्मिलन खुशी के आंसुओं के साथ हुआ। इस मानवीय कार्य के लिए रेलवे स्टाफ की सराहना की गई।

    Hero Image
    स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन में छूटी 75 वर्षीय वृद्धा को पति से मिलाया।

    संवाद सहयोगी, पटौदी। पटौदी रेलवे स्टेशन पर रविवार को इंसानियत का ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने यात्रियों का दिल छू लिया। हिसार से मुरादाबाद जा रही ट्रेन संख्या 54310 में सफर कर रही 75 वर्षीय महिला संतोष देवी अपने 80 वर्षीय पति के साथ पटौदी आ रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीड़ के कारण संतोष देवी ट्रेन से उतर नहीं पाईं, जबकि उनके पति प्लेटफॉर्म पर उतर गए। पत्नी को ट्रेन में छूटते देख बुजुर्ग पति घबरा गए और मदद के लिए स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।

    स्टेशन अधीक्षक भरत लाल मीणा ने तुरंत स्थिति को गंभीरता से लिया और कंट्रोल ऑफिस से संपर्क कर ट्रेन को पातली स्टेशन पर रुकवाया। निर्धारित बोगी में तलाश कर संतोष देवी को सुरक्षित उतारा गया और फिर उन्हें वापसी ट्रेन से पटौदी भेजा गया।

    जैसे ही वृद्धा अपने पति से मिली, दोनों की आंखें खुशी के आंसुओं से भर उठीं। समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र सिंह तथा दैनिक रेल यात्री समन्वय समिति रेवाड़ी दिल्ली सेक्सन के अध्यक्ष पीएल वर्मा ने स्टेशन अधीक्षक और रेलवे स्टाफ की प्रशंसा की है।

    comedy show banner