गुरुग्राम में महिला वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, ताबड़तोड़ काटे चालान
गुरुग्राम में ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में वृद्धि देखी गई है जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। जून 2025 में 28 महिलाओं समेत 3058 चालकों का चालान किया गया। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई की गई। उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किए गए और कई वाहनों को इंपाउंड भी किया गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में ड्रंक एंड ड्राइव के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।इसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने में लड़कियां भी पीछे नहीं है। पुलिस भी सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई में पीछे नहीं है। नशे में गाड़ी चला रही 28 महिला चालकों के भी चालान काटे गए हैं।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर ट्रैफिक पुलिस ने एक से 31 जून 2025 के बीच 3058 वाहन चालकों के चालान किए हैं। इनमें 28 महिला वाहन चालक हैं।
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन के निर्देशन में एसीपी ट्रैफिक मुख्यालय और हाईवे सत्यपाल यादव की देखरेख में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की।
अभियान को सफल बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश देकर तैनात किया गया। अभियान के तहत पुलिस ने नाका लगाकर चेकिंग की।
इस दौरान जो वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए मिले। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किए गए। इस दौरान तीन वाहन को इंपाउंड भी किया गया।
ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों का चालान के दौरान लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड किया जाता है। इस अवधी के दौरान वो चालक किसी भी वाहन को नहीं चला सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।