दिल्ली-NCR के इस हाइवे से होती है 200 करोड़ की टोल वसूली, पर सर्विस लेन बदहाल; लोग बेहाल
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजीव चौक से खेड़कीदौला तक सर्विस लेन जर्जर है जिससे यात्री परेशान हैं। टोल प्लाजा पर भारी कर वसूली के बावजूद सड़क पर गड्ढे हैं और जलभराव हो रहा है। सर्विस लेन पर अवैध पार्किंग और नालियों में कचरा भरने से ट्रैफिक जाम लग रहा है। एनएचएआई की लापरवाही से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे की राजीव चौक से लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक सर्विस लेन बदहाल हो चुकी है। खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर 200 करोड़ से ज्यादा टैक्स की वसूली की जा रही है, लेकिन वाहन चालकों को सुविधा के नाम पर गड्ढे दिए जा रहे हैं।
सर्विस लेन पर हाईवे की टूटी रैलिंग जगह-जगह पड़ी है। गड्ढों में जलभराव हो रहा है। खेड़कीदौला और नरसिंहपुर के बीच सौ मीटर हिस्से में डेढ़ फुट गहरे गड़्ढे हाे चुके हैं। सर्विस लेन पर बड़े ट्रकों और ट्रालोंं की अवैध पार्किंग के कारण मोहम्मदपुर झाड़सा अंडरपास तक लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर और सर्विस लेन पर आठ किलोमीटर का सफर यात्रियों के लिए परेशानी गया है। बरसात के दिनों में दिक्कत और बढ़ जाती है, क्योंकि दोनों ओर बनी ड्रेन कचरे से अटी पड़ी हैं। जल निकासी बाधित होने से सड़क पर पानी भर जाता है और ट्रैफिक जाम लग जाता है।
हाईवे से गुजरते हैं एक लाख से ज्यादा वाहन
राजीव चौक और खेड़कीदौला टोल प्लाजा के बीच से हर दिन एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। इतनी भारी आवाजाही के बावजूद सर्विस लेन की हालत पर एनएचएआई का ध्यान नहीं है।
टोल वसूली लगातार बढ़ रही है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के नाम पर वाहन चालकों को सिर्फ परेशानी दी जा रही है।
कचरे से अटी ड्रेन, सर्विस लेन तक फैला
स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल वसूली तो नियमित की जाती है लेकिन सड़क और सर्विस लेन की देखरेख के नाम पर कोई काम नहीं हो रहा।
हाईवे के दोनों तरफ की ड्रेन में कचरा भरा हुआ है। लोगों का कहना है कि जब तक सर्विस लेन की मरम्मत और ड्रेनेज सिस्टम की सफाई नहीं होगी, तब तक परेशानी खत्म होने की उम्मीद नहीं है।
डिवाइडर पर उगी झाड़ियां, हादसों का खतरा
दिल्ली-जयपुर हाईवे के बीच बने डिवाइडर पर घास और झाड़ियां उग गई हैं। झाड़ियां एक लेन पर आने के कारण वाहनों से टकराती हैं और हादसा होने का डर रहता है। एनएचएआइ ने इन झाड़ियों और घास की सफाई तक नहीं करवाई है।
सेक्टर 82 निवासी नवदीप सिंह, सेक्टर 90 निवासी शिवम का कहना है कि एनएचएआइ के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह सबसे खराब हाईवे बन चुका है। प्रतिदिन राजीव चौक से सेक्टर 82 सहित नए गुरुग्राम के सेक्टरों तक पहुंचे में डेढ़ घंटा लग रहा है।
सर्विस लेन खोदी, गड्ढा भरा नहीं
नरसिंहपुर में एनएचएआइ ने दो महीने पहले कलवर्ट की सफाई के नाम पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। अब इसको भरा नहीं जा रहा है। दो महीने से सर्विस लेन बंद होने के कारण लोग परेशान हो गए हैं।
नरसिंहपुर में कई कंपनियों के कार्यालय हैं और इनमें काम करने वाले लोग हाईवे से लंबा चक्कर काटकर आफिस तक पहुंच पा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।