गुरुग्राम में कोडीन सिरप और ट्रामाडोल कैप्सूल की बड़ी खेप जब्त, दिल्ली का तस्कर गिरफ्तार
गुरुग्राम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 264 बोतल कोडीन सिरप और 6720 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए हैं। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और गाजियाबाद का मूल निवासी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गुरुग्राम यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात एक बड़ी सफलता प्राप्त की।
टीम ने गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित घाटा रेड लाइट के पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 264 बोतल कोडीन युक्त सिरप और 6720 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए।
गुरुग्राम यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि एएसआई अजय कुमार अपनी टीम के साथ घाटा गांव के पास मौजूद थे। सूचना मिली कि अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त एक नशा तस्कर नशीला पदार्थों की खेप लेकर गुरुग्राम से दिल्ली तस्करी करने जा रहा है।
टीम ने गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर घाटा रेड लाइट के पास नाका लगाकर संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान रजनीश शर्मा के रूप में हुई है। यह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के खूजरी में रहता है। आरोपित के कब्जे से 264 बोतल कोडीन सिरप और 6720 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए।
डीएलएफ फेस एक थाने में केस दर्ज
आरोपित के खिलाफ डीएलएफ फेस एक थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित के पास से नशा तस्करी में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस इससे पूछताछ के बाद नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।