Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में फर्जी ऐप इंस्टॉल कराकर ठगी के मामले में एक आरोपित बंगाल से गिरफ्तार, ऐसे बनाता था लोगों को शिकार

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 11:39 PM (IST)

    गुरुग्राम साइबर पुलिस ने बंगाल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर मानेसर के एक व्यक्ति से फर्जी बैंक ऐप के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप ...और पढ़ें

    Hero Image
    फोन में फर्जी एप इंस्टाल कराकर ठगी के मामले में एक आरोपित बंगाल से गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। फोन में बैंक का फर्जी ऐप इंस्टॉल कराकर मानेसर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी के मामले में गुरुग्राम साइबर पुलिस ने एक आरोपित को शुक्रवार को बंगाल के बनिकपुरा से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान बनिकपुरा के तिलजला रोड के रहने वाले एसके नूर आलम के रूप में की गई। इसने अपना बैंक खाता ठगों को बेचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि 17 अप्रैल को एक व्यक्ति ने मानेसर साइबर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि ठगों ने पीएनबी.एपीके एप डाउनलोड कराकर उसके खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए।

    तकनीकी जांच के आधार पर टीम ने इसे बंगाल से पकड़ा

    मामले में जांच के दौरान पता चला कि ठगी गई राशि में से ढाई लाख रुपये एसके नूर आलम के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। तकनीकी जांच के आधार पर टीम ने इसे बंगाल से पकड़ा। पूछताछ में बताया कि इसने अपना यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को चार हजार रुपये में बेचा था।