Gurugram Crime: निवेश के नाम पर व्यापारी से 65 लाख रुपये की ठगी, एक आरोपित गिरफ्तार
गुरुग्राम में साइबर ठगों ने एक व्यापारी को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 65 लाख रुपये की चपत लगाई। व्यापारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसने अपना बैंक खाता ठगों को बेच दिया था। ठगों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर व्यापारी को शेयर बाजार में निवेश का लालच दिया था जिसके बाद एक एप डाउनलोड कराकर यह ठगी की गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक व्यापारी से 65 लाख रुपये की ठगी कर ली। व्यापारी की शिकायत पर साइबर थाना दक्षिण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपित ने अपना बैंक खाता एक लाख रुपये में साइबर ठगों को बेचा था।
तीन जून को साइबर साउथ थाने में साउथ जोन में रहने वाले एक व्यापारी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। कहा कि बीते दिनों उनके वाट्सएप पर अंजान नंबर से मैसेज आए थे। इसमें शेयर बाजार में निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही गई थी।
इसके बाद उनके फोन में एक एप डाउनलोड कराकर शेयर बाजार में रुपये निवेश कराए गए। धीरे-धीरे कर ठगों ने उनसे 65 लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये वापस न मिलने पर उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ और थाने में शिकायत दी।
साउथ थाना पुलिस ने जांच शुरू की
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद साउथ थाना पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें पता चला कि ठगी गई राशि में से 11 लाख 50 हजार रुपये गुरुग्राम के सेक्टर 36ए में रहने वाले सुमित के बैंक खाते में गई थी। तकनीकी सहायता लेकर कार्रवाई करते हुए आरोपित को झज्जर के बहादुरगढ़ से पकड़ा गया। इसने पूछताछ में खाता बेचने की बात स्वीकार की।
बताया कि इसने एक अन्य साथी के माध्यम से साइबर ठगों को एक लाख रुपये और खाते में आने वाली रकम के एक प्रतिशत कमीशन पर खाता दिया था। इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।