गुरुग्राम में इन गाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक लाख से ज्यादा का कटा चालान; करोड़ों का जुर्माना
Gurugram Traffic Rule गुरुग्राम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। बिना नंबर प्लेट और एचएसआरपी के चलने वाले वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई है। पुलिस ने जून तक 1.31 लाख से अधिक चालान काटे हैं और करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया है। एचएसआरपी प्लेट वाहन सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम।gurugram Traffic challan: शहर में वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे रॉन्ग साइड, रॉन्ग पार्किंग नियमों का उलंघन तो कर ही रहे हैं, साथ ही सबसे महत्वपूर्ण वाहनों पर नंबर प्लेट भी लगाकर नहीं चल रहे।
बिना नंबर प्लेट या एचएसआरपी के चलने वाले वाहन चालकों की संख्या भी काफी ज्यादा है। यातायात पुलिस इन वाहन चालकों पर हर दिन शिकंजा कस रही है।
एचएसआरपी एक विशेष प्रकार का नंबर प्लेट है। जो वाहन सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसमें एक यूनिक कोड होता है जो सभी वाहनों के लिए अलग-अलग होता है, जिससे वाहनों की पहचान करना आसान होता है।
बड़ी संख्या में वाहन चालक न तो अपने वाहनों पर नंबर प्लेट लगा रहे हैं, और न ही एचएसआरपी प्लेट। यातायात पुलिस ने इस साल जून तक इन दोनों ही यातायात नियमों के उलंघन के तहत एक लाख 31 हजार 405 वाहन चालकों पर कार्रवाई की।
इसमें 89 हजार 384 वाहन ऐसे मिले, जिन पर एचएसआरपी प्लेट नहीं लगी थी। वहीं 42021 वाहन बिना नंबर प्लेट के पकड़े गए। इन पर भी करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाकर सख्त संदेश दिया गया।
2025 में बिना नंबर प्लेट गाड़ियों पर की गई कार्रवाई
माह बिना नंबर प्लेट गाड़ियां जुर्माना लगाया
जनवरी 4886 38,25,000
फरवरी 3321 24,44,500
मार्च 4706 34,68,000
अप्रैल 7420 58,62,000
मई 10920 93,71,000
जून 10868 99,40,000
2025 में बिना एचएसआरपी गाड़ियों पर की गई कार्रवाई
माह बिना एचएसआरपी प्लेट जुर्माना लगाया
जनवरी 10904 98,27,000
फरवरी 8296 71,11,000
मार्च 9900 83,31,000
अप्रैल 15832 1,38,86,000
मई 21996 2,12,32,000
जून 22456 2,26,47,000
- 35540 वाहनों पर कार्रवाई की थी बिना नंबर प्लेट के 2024 में
- 53218 वाहनों पर कार्रवाई की थी बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के 2024 में
- 500 रुपये का चालान होता है पहली बार वाहन चालक पर बिना नंबर प्लेट गाड़ी चलाने पर
- 1500 सौ रुपये का चालान किया जाता है दूसरी बार इस नियम का उलंघन करने पर
- 09 लाख 50 हजार से ज्यादा कुल चालान किए जा चुके हैं सभी यातायात उलंघन के तहत इस साल जून तक कैमरे और मैनुअल के माध्यम से
- 89,384 वाहनों पर कार्रवाई की गई जून महीने तक इस साल एचएसआरपी नंबर प्लेट न मिलने पर
- 42021 बिना नंबर वाहनों पर कार्रवाई की गई इस साल जून तक
एचएसआरपी नंबर प्लेट
एचएसआरपी एक उच्च-सुरक्षा पंजीकरण प्लेट है। यह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से निर्धारित मानकों का पालन करती है। एचएसआरपी प्लेट पर एक विशिष्ट पंजीकरण संख्या होती है और इसे छेड़छाड़-रोधी, चोरी-रोधी और टिकाऊ बनाया गया है।
यातायात का संचालन सुगम, व्यवस्थित व सुरक्षित करने के उद्देश्य से यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सभी वाहन चालक अपने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाकर ही गाड़ी चलाएं। इससे पुलिस को शरारती व अपराधिक तत्व को पकड़ने में सहायता होगी। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
डा. राजेश मोहन, डीसीपी ट्रैफिक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।