Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR के इस शहर में करोड़ों की लागत से बनेंगे नए स्कूल भवन, कई सड़कें होंगी चकाचक

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:19 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में 188 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें नए स्कूल भवन सड़क नवीनीकरण और एक जल शोधन इकाई शामिल है। इन परियोजनाओं से शिक्षा सड़क कनेक्टिविटी और पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा जिससे 4.5 लाख से अधिक निवासियों को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    188 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की विकास परियोजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिले में शिक्षागत ढांचे को और मजबूत करने के लिए नए स्कूल भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के अलग-अलग ब्लाक में सड़क नेटवर्क की मरम्मत और नई सड़कों का निर्माण होगा।

    इसको लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में 188 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

    मुख्यमंत्री ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव दौलताबाद में 5 करोड़ 3 लाख 89 हजार तथा गांव धनवापुर में 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार, सोहना में 4 करोड़ 70 लाख 30 हजार तथा गांव घामड़ोज में 3 करोड़ 40 लाख 59 हजार एवं गांव सिलानी में 3 करोड़ 12 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से बनाए गए पचगांव से फरुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार रुपये की लागत से हेलीमंडी, फरुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के नवीनीकरण का उद्घाटन किया।

    सोहना में सड़क कनेक्टिविटी होगी बेहतर

    मुख्यमंत्री ने सोहना विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार रुपए की लागत से निर्मित जीए रोड से अलीपुर हरिया हेड़ा मार्ग तथा रायसीना गांव में बने मंदिर रोड का उद्घाटन किया। उन्होंने 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार रुपये की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड का भी उद्घाटन किया।

    इसके अलावा सोहना विधानसभा क्षेत्र में 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेडला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।

    पेयजलापूर्ति क्षमता बढ़ी, 4.5 लाख लोगों को मिलेगा पेयजल

    विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा चंदू बुढेड़ा में 63 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बनाए गए सौ एमएलडी क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन किया।

    इस परियोजना के माध्यम से गुरुग्राम के 81 से 115 तक 34 सेक्टरों में रहने वाले 4.5 लाख से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी। यहां नहरी पानी का संशोधन कर उसे लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।

    इस यूनिट के तैयार होने से लक्ष्मण विहार, तिकोना पार्क, न्यू कॉलोनी, ज्योति पार्क, अर्जुन नगर, सेक्टर 12 ए, दयानंद कालोनी आदि में सौ लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से प्रतिदिन पानी की सप्लाई हो सकेगी। इस मौके पर हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह।

    पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, प्रधान सलाहकार (शहरी विकास) डीएस ढेसी, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- साल 2006 से फरुखनगर बस स्टैंड योजना के इंतज़ार में गुरुग्राम के पास के दर्जनों गांव, गुहार लगाने के बाद भी हाल बदहाल

    comedy show banner
    comedy show banner