Gurugram News: छत से उल्टा लटकाकर पीटने के मामले में बिल्डिंग ठेकेदार गिरफ्तार, JCB ड्राइवर को दी थी तालिबानी सजा
गुरुग्राम के सेक्टर 37सी में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में ड्राइवर को उल्टा लटकाकर पीटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी योगेंद्र भाटी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ड्राइवर आमिर ने डर के कारण पहले बयान देने से मना कर दिया था लेकिन बाद में उसने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 10 थाना क्षेत्र के सेक्टर 37सी स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में उल्टा लटकाकर जेसीबी लोडर मशीन के ड्राइवर को पीटने के मामले में थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
उसकी पहचान ग्रेटर नोएडा के योगेंद्र भाटी के रूप में की गई है। इसे बुधवार शाम ग्रेटर नोएडा से पूछताछ के लिए थाने लाया गया। इसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि इसके कहने पर ही लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की थी।
वहीं इस मामले में सेक्टर 10 थाना पुलिस ने पीड़ित ड्राइवर आमिर और उसके परिवार से संपर्क किया था। डर के कारण पहले आमिर ने आने व बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया था। परिवार के समझाने और परिवार के साथ आने पर वह बुधवार शाम गुरुग्राम पुलिस के पास पहुंचा और मामले में बयान दर्ज कराए।
क्या है पूरा मामला?
उल्टा लटकाकर पीटने की यह घटना 11 जून को हुई थी। इसका वीडियो यहां मौजूद कुछ कर्मचारियों ने बनाया था। घटना के 40 दिनों बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल किए जाने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया और केस दर्ज कर मंगलवार को चार आरोपितों पुष्पेंद्र, अजीत सिंह, कृष्ण कुमार व अमित कुमार को गिरफ्तार किया था।
अमित यहां बसई एन्क्लेव में और अन्य तीनों बसई गांव में किराये से रहकर पीएसएस सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड व सुपरवाइजर का काम कर रहे थे। इन्होंने पूछताछ में बताया था कि ड्राइवर अमित इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में लोडर मशीन पर चालक था।
उसे 10 जून की रात कंस्ट्रक्शन साइट पर बिजली तार चोरी करने के शक में पकड़ा था। इसके बाद इसे बंधक बनाकर दूसरे दिन इसे पीटा गया। इन चारों आरोपितों को पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपितों ने बिल्डिंग ठेकेदार योगेंद्र भाटी के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि जिस समय पीड़ित के साथ मारपीट की जा रही थी। उस समय यह वहीं पर मौजूद था। हालांकि, वायरल वीडियो में यह नहीं दिख रहा था। इससे पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।