एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन, एक आरोपी को फरीदाबाद से दबोचा
गुरुग्राम पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के मामले में फरीदाबाद से जतिन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जतिन ने शूटरों को बाइक मुहैया कराई थी जिसका इस्तेमाल उन्होंने फायरिंग के लिए किया था। इस मामले में पहले ही एक आरोपी इशांत गांधी गिरफ्तार हो चुका है जबकि दो अभी भी फरार हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बिग बॉस ओटीटी-सीजन दो के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव के सेक्टर 57 स्थित घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार रात एक आरोपित को फरीदाबाद से धर दबोचा। इसकी पहचान फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी के जतिन के रूप में की गई। पूछताछ में पता चला कि इसने अपनी बाइक शूटरों को दी थी।
17 अगस्त की सुबह साढ़े पांच बजे बाइक से आए तीन शूटरों ने एल्विश के पांच मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर और प्रथम मंजिल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। हमलावर हेलमेट पहने हुए थे। शूटरों द्वारा चलाई गई गोलियां घर की बालकनी, दीवारों, खिड़की और दरवाजों पर लगी थीं।
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर ली थी। पोस्ट में बेटिंग का विज्ञापन करने को लेकर फायरिंग की बात लिखी थी।इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी थीं।
सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार रात जतिन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ में पता चला कि वह गुरुग्राम में पिछले दो महीने से रैपिडो बाइक पर सवारी ढोने का काम करता था।
फरीदाबाद के गौरव, आदी और इशांत ने इससे इसकी बाइक ली थी। इसी बाइक से गौरव व आदी ने 16 अगस्त को रेकी की थी। इसके बाद 17 अगस्त को फायरिंग के दौरान भी इसकी बाइक का इस्तेमाल किया गया।
इससे पहले मामले की जांच करते हुए गुरुग्राम पुलिस के इनपुट पर फरीदाबाद पुलिस ने दो दिन पहले शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में इशांत गांधी को पकड़ लिया था। फिलहाल गौरव व आदी फरार चल रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस जल्द ही इशांत को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।