'मैं जीना नहीं चाहता...', गुरुग्राम में पत्नी को वाट्सएप पर मैसेज भेज युवक ने दी जान
गुरुग्राम के खेड़कीदौला में एक ऑटो चालक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पहले पत्नी को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजा था जिसमें उसने कहा कि वह जीना नहीं चाहता। मृतक की पहचान सत्यम के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में ग्रैंड स्पा सोसायटी के पास सड़क किनारे एक ऑटो चालक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यहां से निकलने वाले कुछ लोगों ने उसके शव को सोमवार सुबह देखा तो पुलिस को सूचना दी। जहां उसका शव लटका था, वहीं सड़क किनारे ऑटो भी पाया गया।
युवक ने आत्महत्या से पहले पत्नी को मोबाइल पर वाट्सएप वाइस मैसेज भी भेजा था। जिसमें उसने कहा था कि वह जीना नहीं चाहता। वह आत्महत्या करने जा रहा है। उसने इस घटना के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराने के लिए भी कहा था।
पत्नी से झगड़े के बाद घर से निकला था युवक
मृत युवक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के 30 वर्षीय सत्यम के रूप में की गई। वह यहां खेड़कीदौला के नवादा गांव में रहकर ऑटो चलाता था।
घटना की सूचना पुलिस ने युवक के परिवार को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सत्यम की पत्नी ने बताया कि शनिवार शाम को उसने शराब पीकर झगड़ा किया था। उसके बाद वह ऑटो लेकर चला गया था। इसके बाद नहीं लौटा।
पत्नी को क्या भेजा था मैसेज?
थाना पुलिस ने बताया कि सत्यम ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी को मोबाइल पर वाट्सएप वाइस नोट भेजा था। जिसमें उसने कहा था कि वह जीना नहीं चाहता। वह आत्महत्या करने जा रहा है, इसमें किसी की भी कोई गलती नहीं है। पत्नी ने वाइस नोट के बारे में पुलिस को जानकारी दी। वहीं अन्य लोगों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि सत्यम ने अपने कुछ ऑटो चालक दोस्तों से भी घर में हुए झगड़े की जानकारी दी थी।
उसके पास एक रस्सी थी और उसने आत्महत्या की बात कही थी। तब दोस्तों ने उसकी रस्सी छीन ली थी। लेकिन सत्यम की मौत की जानकारी मिलने पर दोस्त भी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मालूम होता कि वह सही में फंदा लगा लेगा तो वह उसे ऐसा करने नहीं देते। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।