Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही ATM के डिस्पेंसर से तीन बार छेड़छाड़, दो बार चोरी; पुलिस जांच जारी

    Updated: Thu, 29 May 2025 05:13 PM (IST)

    गुरुग्राम में एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। सदर थाना क्षेत्र में 10 लाख की चोरी के बाद शहर थाना क्षेत्र में केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर दो बार चोरी और एक बार प्रयास का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 9 मई को 10 हजार और 18 मई को 3 हजार रुपये निकाले गए थे।

    Hero Image
    26 मई को डिस्पेंसर के टूटे मिलने की घटना के बाद बैंक प्रबंधन ने दर्ज कराई शिकायत

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सदर थाना क्षेत्र में एक एटीएम से बिना छेड़छाड़ किए 10 लाख रुपये चोरी के मामले में अभी पुलिस खाली हाथी थी, कि शहर थाना क्षेत्र के एक और एटीएम से छेड़छाड़ कर दो बार चोरी और एक बार चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम का जब कैश डिस्पेंसर टूटा हुआ पाया गया तो दो बार पहले हुई चोरी की घटना की जानकारी मिली। बैंक प्रबंधक की तरफ से शहर थाने में आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया।

    केनरा बैंक प्रबंधक की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया कि बैंक के बाहर ही एटीएम बूथ स्थापित है। 26 मई को कुछ लोगों ने एटीएम डिस्पेंसर के टूटे होने की जानकारी दी। इस बारे में जांच करते हुए बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो पता चला कि 25 मई की शाम साढ़े पांच बजे कुछ अंजान व्यक्तियों ने एटीएम के कैश डिस्पेंसर का दरवाजा तोड़ दिया।

    उन्होंने इसमें छेड़छाड़ कर कैश निकालने की कोशिश की थी, लेकिन दरवाजा टूट गया। जब इससे पहले की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो आरोपित नौ मई और 18 मई को भी एटीएम बूथ में एटीएम से छेड़छाड़ करते मिले। पता चला कि नौ मई को आरोपितों ने एटीएम के डिस्पेंसर से छेड़छाड़ कर 10 हजार और 18 मई को तीन हजार रुपये निकाले थे।

    शहर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। जांच के दौरान पाया गया कि 25 और 18 मई को जब घटना हुई, उस दिन रविवार होने के कारण बैंक स्टाफ नहीं था।

    इसलिए चोरी की घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। अगर डिस्पेंसर का दरवाजे के टूटने की घटना नहीं होती तो कैश खत्म होने या कैश का मिलान होने पर चोरी की घटना की जानकारी मिल पाती।

    क्या होता है एटीएम का डिस्पेंसर

    एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) का डिस्पेंसर वह हिस्सा होता है जो नकदी को बाहर निकालता है। जब आप एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो डिस्पेंसर मशीन के अंदर से नोट्स को गिनकर और उन्हें एक विशिष्ट क्रम में व्यवस्थित करके बाहर निकालता है।

    10 लाख रुपये चोरी होने के मामले में नहीं पकड़े जा सके आरोपित

    सदर थाना क्षेत्र में रीको कंपनी के पास एक्सिस बैंक के एटीएम से 30 अप्रैल की रात 10 लाख रुपए चोरी होने के मामले में अभी तक पुलिस एक भी आरोपित नहीं पकड़ सकी है। इस मामले में 10 मई को थाने में एटीएम की देखरेख करने वाली एजेंसी हिटाची ने केस दर्ज कराया था।

    आरोपित इस बूथ से रुपये चोरी करने के साथ-साथ बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लेकर चले गए थे। सीसीटीवी फुटेज न होने से आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है। सदर थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच जा रही है।