Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Crime: ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 11:08 AM (IST)

    गुरुग्राम में सुभाष चौक के पास निर्माण स्थल से मलबा हटाने के दौरान एक ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया है जो मुख्य आरोपी दीपक के साथ था। दीपक ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की थी। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    आरोपित की पहचान इस्लामपुर के रहने वाले आरिफ के रूप में की गई, सुभाष चौक से पकड़ा गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सुभाष चौक के पास आइएलडी माल में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य का मलबा हटाने के काम में लगे ट्रैक्टर-ट्राली चालक वसीम की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी पहचान इस्लामपुर के रहने वाले आरिफ के रूप में की गई है। आरिफ गोली मारने वाले आरोपित दीपक के साथ आया था। मामले की जांच कर रही सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने आरिफ को सुभाष चौक के पास से शुक्रवार दोपहर धर दबोचा।

    पूछताछ में पता चला कि यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला है और कई सालों से गुरुग्राम के इस्लामपुर में रहकर दीपक के साथ काम कर रहा था। बुधवार रात मलबा उठाने पहुंचे गैरतपुर बांस के रहने वाले वसीम और उसके भाई सहवाग से झगड़े के बाद पान दुकान संचालक मनोज ने दीपक को बुलाया था।

    स्कार्पियो से आए दीपक के साथ आरिफ भी था। आरोपितों ने वसीम से मारपीट के बाद फायरिंग की थी। एक गोली पेट में लगने से वसीम की मौत हो गई थी। दूसरी ओर पुलिस जांच में पता चला कि घामडोज का रहने वाला गोली मारने वाला आरोपित दीपक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था।

    उसने पांच साल पहले आम्र्स लाइसेंस बनवाया था। लाइसेंसी पिस्टल से ही उसने फायरिंग की थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

    अभी मनोज समेत कुछ आरोपित फरार हैं, इनको पकड़ने के लिए भी पुलिस टीमें अभियान चला रही हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और स्कार्पियो गाड़ी बरामद की जा चुकी है।