बिजनेस वीजा पर अफ्रीकी नागरिक आया भारत, फिर करने लगा नशे का धंधा; पुलिस ने धर दबोचा
गुरुग्राम में अपराध शाखा सिकंदरपुर ने एक अफ्रीकी नागरिक फैडिगा को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया। वह बिजनेस वीजा पर भारत आया था और डीएलएफ फेज-3 में किराए पर रह रहा था। उसके पास से एमडीएमए और कोकीन बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली से मादक पदार्थ लाकर गुरुग्राम में बेचता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-एनसीआर में अफ्रीकी मूल के नागरिकों ने नशे के कारोबार का जाल बिछा रखा है। अपराध शाखा सिकंदरपुर ने अब बिजनेस वीजा पर भारत आकर एक अफ्रीकी युवक हत्थे चढ़ा है।
आरोपित को यू-ब्लाक डीएलएफ फेज-3 से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमएम व कोकीन सहित काबू किया। उसकी पहचान अफ्रीका के डकार सेनेगल निवासी फैडिगा के रूप में हुई। थाना डीएलएफ फेज-3 में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग अंकित किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, अपराध शाखा सिकंदरपुर ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपित को पकड़ा है। उसके कब्जा से 15.22 ग्राम एमडीएमए, 15.34 कोकीन व नकदी बरामद हुई है।
आरोपित मार्च-2024 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था। वीजा दिसंबर-2025 तक वैध है और यू-ब्लॉक डीएलएफ फेज-3 में किराए पर रह रहा था। आरोपित मादक पदार्थ यह दिल्ली से एक अन्य विदेशी मूल के व्यक्ति से खरीदकर लाया था।
वह मुनाफा कमाने के लिए गुरुग्राम में बेचने वाला था। पुलिस आरोपित को आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश करेगी। अभियोग में जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।