Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर सिटी की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, 258 जगहों पर लगेंगे 2700 से ज्यादा कैमरे

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:18 PM (IST)

    गुरुग्राम में सुरक्षा बढ़ाने के लिए जीएमडीए 258 स्थानों पर 2722 सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। यह परियोजना का दूसरा चरण है जिसमें सोहना पटौदी और एक्सप्रेसवे शामिल हैं। कैमरों को आईसीसीसी से जोड़ने के लिए 300 किमी की ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी। पहले चरण में 1200 कैमरे लगे थे। जीएमडीए पुलिस के साथ मिलकर निगरानी का दायरा बढ़ा रहा है जिससे शहर की सुरक्षा मजबूत होगी।

    Hero Image
    सेक्टर 44 स्थित जीएमडीए कार्यालय में बनाया गया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर की निगरानी को मजबूत करने के लिए 258 स्थानों पर 2722 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अब सीसीटीवी कैमरा परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेगा।

    हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में जिस निविदा को आवंटन के लिए मंजूरी दी गई थी, उसे प्राधिकरण द्वारा एजेंसी को सौंप दिया गया है।

    सीसीटीवी परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत, सोहना, बादशाहपुर, पटौदी, फारुकनगर, धनकोट, चंदू बुढेड़ा, पंचगांव, बिलासपुर, हेली मंडी, द्वारका एक्सप्रेसवे (सेक्टर 89 से 108)।

    केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ टोल स्थानों (बादली, फरुखनगर, पटौदी और मानेसर), सेंट्रल पेरिफेरल एक्सप्रेस वे आदि को कवर करते हुए 258 स्थानों पर अतिरिक्त 2722 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे इन क्षेत्रों में 24 घंटे निगरानी संभव हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसीसी जोड़े जाएंगे कैमरे

    इसके अलावा, इन स्थानों को जीएमडीए के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) से जोड़ने के लिए प्राधिकरण ने लगभग 300 किलोमीटर अतिरिक्त भूमिगत आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की भी योजना बनाई है, जिससे सीसीटीवी फीड चौबीसों घंटे वास्तविक समय के आधार पर उपलब्ध रहेगी।

    1200 कैमरे लगेंगे

    पहले चरण के तहत, जीएमडीए ने गुरुग्राम और मानेसर क्षेत्रों में 218 जंक्शनों पर 1200 कैमरे सफलतापूर्वक स्थापित किए थे और उनके फीड की निगरानी जीएमडीए के आइसीसीसी में की जाती है, जहां यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए ट्रैफिक चालान भी जारी किए जाते हैं।

    जीएमडीए शहर में निगरानी के दायरे का और विस्तार कर रहा है। जीएमडीए के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गुरुग्राम और मानेसर क्षेत्रों में व्यापक भौगोलिक क्षेत्रों को शामिल करने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस और यातायात विभागों के साथ मिलकर काम कर रहा है। द्वितीय चरण के अंतर्गत, 258 स्थानों पर 2722 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

    पीके अग्रवाल, प्रमुख स्मार्ट सिटी डिवीजन जीएमडीए