Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर सिटी में फिर डराने लगा कोरोना, एक दिन में 10 नए मामले, इन लक्षणों को ना करें अनदेखा

    गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से किसी की भी यात्रा हिस्ट्री नहीं है। सभी मरीज घर पर ही चिकित्सीय निगरानी में हैं। शहर में अब तक 127 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 88 ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से फ्लू जैसे लक्षणों को अनदेखा न करने की अपील की है।

    By Vinay Trivedi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:25 PM (IST)
    Hero Image
    गुरुग्राम में मिले नए 10 कोरोना संक्रमित मरीज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 10 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। किसी भी मरीज का यात्रा इतिहास ट्रेस नहीं हुआ है। संक्रमितों की हालत सामन्य है, उन्हें घर पर ही चिकित्सीय निगरानी में उपचार मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं। अब तक शहर में 127 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। सीएमओ डा. अलका सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 419 संदिग्धों की सैंपल की कोरोना जांच की गई।

    इसमें 10 संदिग्धों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि कुल 88 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब शहर में कोरोना के 39 एक्टिव मरीज हैं। सभी मरीजों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं।

    सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें। किसी भी प्रकार के लक्षण सामने आने पर स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें और चिकित्सक की सलाह पर कोरोना जांच कराएं।