Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Traffic Advisory: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 09:06 AM (IST)

    Gurugram Traffic Advisory दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में नया फुटओवर ब्रिज बन रहा है। इस एफओबी के बनने से पैदल चलने वालों और हाईवे पार करने वालों को मिलेगी राहत। हादसों में भी आएगी कमी। यह फुटओवर ब्रिज 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा और एक अप्रैल से खोला जा सकता है। जानिए ट्रैफिक पुलिस ने किस रूट पर डायवर्ट किया है वाहनों का रास्ता।

    Hero Image
    नरसिंहपुर के पास फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए खड़े किए गए पिलर। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) द्वारा बनाए जा रहे फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के ऊपर का हिस्सा बुधवार को रात 12 बजे से बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक जोड़ा जाएगा।

    इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को हाईवे से दूसरे रूट पर डायवर्ट करने के लिए एडवाइजरी की है। इस एफओबी के बनने से पैदल राहगीरों और हाईवे पार करने वाले लोगों को राहत मिलेगी और हादसों में कमी आने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब से लोगों के लिए खुलेगा?

    जीएमडीए के अधिकारियों के अनुसार 31 मार्च तक एफओबी बनकर तैयार हो जाएगा। पहले इसके ऊपर के हिस्से को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद सीढ़ियां लगाई जाएंगी। एक अप्रैल से इसको लोगों के लिए खोलने की तैयारी है। इसको बनाने पर 1.60 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

    नरसिंहपुर के पास सर्विसलेन पर रखा फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा। इसी को निर्माण कार्य के दौरान लगाया जाएगा। फोटो-जागरण

    खास बातें 

    • 5 साल में 15 से ज्यादा मौतें र्हाइवे की ग्रिल फांदने के कारण नरसिंहपुर में हो चुकी हैं।
    • 1 एफओबी जीएमडीए बना रहा है।
    • 12 बजे बुधवार रात को एफओबी को जोड़ने काम शुरू होगा।
    • 6 बजे सुबह बृहस्पतिवार को एफओबी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
    • 1.60 करोड़ रुपये एफओबी निर्माण पर खर्च हुए हैं।

    एफओबी नहीं होने से थी परेशानी

    नरसिंहपुर और खेड़कीदौला क्षेत्र में काफी कंपनियों के कार्यालय हैं और इनमें हजारों लोग काम करते हैं। एफओबी नहीं होने के कारण इनको सड़क पार करने में परेशानी होती है। हाईवे पार करने के दौरान कई राहगीर वाहनों की चपेट में आ चुके हैं। पिछले कुछ सालों में यहां पर कई मौतें हो चुकी हैं।

    ग्रिल फांदकर हाईवे पार करते थे लोग

    दिल्ली-जयपुर हाईवे के दोनों तरफ की लेन के बीच ग्रिल लगी हुई है। शॉर्ट कट के चक्कर में दिन और रात के समय काफी लोग ग्रिल पर चढ़कर हाईवे पार करते हैं। ऐसे में तेज गति से आ रहे वाहनों के सामने आ जाने से कई मौतें हो चुकी हैं। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी इसको लेकर चर्चा हुई थी। जिसके बाद जीएमडीए ने एफओबी का निर्माण कार्य शुरू किया था।

    यहां भी एफओबी बनाने की है योजना

    गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) शहर में पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए पांच और नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करेगा। पांच नए स्थानों में मेदांता अस्पताल, आर्टिमिस अस्पताल, गुड अर्थ सिटी सेंटर विकास मार्ग, सेक्टर 14-16 डिवाइडिंग रोड, महाराणा प्रताप चौक फ्लाइओवर के पास और न्यू रेलवे रोड पर भीम नगर चौक शामिल है।

    एफओबी स्टेनलेस स्टील से बने होंगे और इनमें सीढ़ियां, एस्केलेटर की सुविधा होगी। प्रस्तावित पांच एफओबी के अलावा जीएमडीए शहर में चार एफओबी का भी निर्माण करेगा, जिनमें सेक्टर 14 मार्केट, सोहना रोड पर रहेजा माल के पास, सोहना रोड पर सीडी चौक और शीतला माता रोड शामिल हैं, जहां पैदल यात्रियों की ज्यादा आवाजाही रहती है।

    यह रूट डायवर्जन प्लान

    • सुरक्षा की दृष्टि से इस फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान हाईवे पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
    • दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन चालक हीरो होंडा चौक से बाएं मुड़कर सुभाष चौक रेड लाइट से दाहिने मुड़कर वाटिका चौक से दाहिने और आगे सीधा चलकर एसपीआर व द्वारका रोड से हाईवे पर पहुंचेंगे।
    • जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक खेड़कीदौला टोल पार करके हाईवे से द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे।
    • जयपुर की ओर से गुरुग्राम आने वाले वाहन चालक इसी द्वारका एक्सप्रेसवे से होते हुए एलान चौक से यू-टर्न करके एसपीआर रोड का प्रयोग करते हुए वाटिका चौक से बाएं मुड़कर राजीव चौक आएंगे।