धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, आधी रात जन्मे कन्हाई; गुरुग्राम के मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
गुरुग्राम में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया जहाँ झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। एसएन सिद्धेश्वर मंदिर को वृंदावन की तर्ज पर सजाया गया। इस्कॉन मंदिर में बाल गोपाल की विशेष पूजा की गई। सेक्टर-15 स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में छह झांकियां निकाली गईं। प्रेम मंदिर में मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए कई गतिविधियां थीं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जन्माष्टमी का त्योहार पूरे शहर में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में शाम छह बजे से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। अलग-अलग मंदिरों में अलग-अलग झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। मंदिरों के बाहर मेले भी लगाए गए। रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म पर शहर के मंदिर श्री बांके बिहार लाल की जयकार से गुंजायमान हो गए। श्रद्धालु अपने परिवार, दोस्तों के साथ भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण स्वरूप के दर्शन करने के लिए मंदिरों में उमड़ पड़े।
एसएन सिद्धेश्वर मंदिर: गुरुद्वारा रोड स्थित एसएन सिद्धेश्वर मंदिर को वृंदावन की तर्ज पर सजाया गया। मंदिर प्रांगण को गुब्बारों से सजाया तथा फूलों से सजाया गया। यहां झाकियां भी निकाली गईं। इसके अलावा कान्हा का फूल बंगला तैयार किया गया था। शाम छह बजे से भक्तों का मंदिर में आने का सिलसिला शुरु हो गया, जो रात एक बजे तक जारी रहा। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती की गई और भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।
इस्कॉन मंदिर में की गई बाल गोपाल की भव्य पूजा
सेक्टर-67 स्थित इस्कान मंदिर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बाल गोपाल की भव्य पूजा अर्चना की गई। मंदिर में शुक्रवार शाम और शनिवार सुबह भी बाल गोपाल की महाआरती की गई। यहां भी मंदिर को फूलों और गुब्बारे से सजाया गया। रात 12 बजे बाल गोपाल की मंगल आरती, भोग आरती, कलश अभिषेक और महाभिषेक किया गया। मंदिर के अध्यक्ष रामभद्र दास ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, नाटक, श्लोक पाठ और मंत्र ध्यान आदि का भी आयोजन किया गया।
सेक्टर-15 स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में निकाली गई विशेष झांकी
सेक्टर-15 स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में भी जन्माष्टमी के अवसर पर अलग-अलग छह झांकियां निकाली गईं। मंदिर में शाम छह बजे से भजन कीर्तन का सिलसिला जारी शुरू हो गया, जो देर रात तक चला। इसके अलावा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर प्रांगण को फूलों तथा लाइटों से सजाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मंदिर में व्यवस्था सुचारु रुप से चलती रहे, इसके लिए मंदिर सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई। पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है। भक्तों की अच्छी- खासी संख्या मंदिर में लड्डू गोपाल के दर्शन करने पहुंची।
सेक्टर- 10ए स्थित श्री कृष्ण मंदिर में भी भव्य आयोजन
सेक्टर-10ए स्थित श्री कृष्ण मंदिर में भी जन्माष्टमी को लेकर भव्य आयोजन किया गया। यहां शाम को ज्योति प्रचंड की गई तथा रात को झांकियां निकाली गईं। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण के बाद आरती की गई तथा प्रसाद वितरित किया गया। यहां मंदिर में कतारबद्ध होकर भक्तों ने बाल गोपाल को झूला झुलाया और प्रसाद ग्रहण किया।मंदिर के सेवा अधिकारी पंडित गोपाल कृष्ण कौशिक ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रबंध किए गए हैं। यहां मंदिर के बाहर बड़ा मेला भी लगाया गया है। देर रात तक श्रद्धालु दर्शन और मेले में पहुंचते रहे।
रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर में मेले का आयोजन
रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया। मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म से संबंधित झांकियां भी निकाली गईं। बच्चों के लिए कई प्रकार की रोचक गतिविधियां भी आयोजित की गई। बड़े-बड़े झूले और खाने पीने की स्टाल भी लगाई गई। इस बार कार्यक्रम को पूरे तरीके से हाईटेक बनाया गया था और एलईडी सेटअप लगाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।