Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITI में दाखिला लेने वालों के लिए गुड न्यूज, आवेदन की बढ़ी तारीख ; अब इस डेट तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 20 Jun 2025 06:25 PM (IST)

    गुरुग्राम आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून तक बढ़ा दी गई है। महरौली रोड स्थित आईटीआई के प्रिंसिपल रविंद्र कुमार ने बताया कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुग्राम आईटीआई में दाखिले का मौका अंतिम तिथि बढ़ी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में आनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी गई है। आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

    महरौली रोड स्थित जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल रविंद्र कुमार ने बताया कि आज आईटीआई में आनलाइन आवेदन प्रक्रिया का अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

    विद्यार्थी आईटीआई संस्थानों की वेबसाइट https://admissions.itiharyana.gov.in/ पर जाकर दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है। बृहस्पतिवार तक आईटीआई में दाखिले के लिए 2520 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

    इस सत्र में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत चल रही ट्रेड में दाखिला बढ़ाने का प्रयास है। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में पाठ्यक्रम अनुसार केवल थ्योरी भाग का अध्ययन संस्थान स्तर पर कराया जाता है।

    इसके बाद प्रैक्टिकल नालेज के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग औद्योगिक इकाइयों में कराई जाती है जहां छात्रों को आधुनिक मशीनों से प्रैक्टिकल नालेज दी जाती है।

    आईटीआई में सोशल मीडिया के माध्यम से भी आवेदन बढ़ाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा महिला आईटीआई में छात्राओं के निशुल्क आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। अब तक महिला आईटीआई में लगभग 500 आवेदन आए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय आईटीआई सीटें (एससीवीटी और एनसीवीटी)

    • राजकीय आईटीआई, गुरुग्राम 1380
    • राजकीय महिला आईटीआई, गुरुग्राम 316
    • राजकीय आईटीआई, मौजाबाद 376

    आईटीआई में मिलती है ये सुविधा

    आईटीआई में एडमिशन लेने पर विद्यार्थियों को विशेष सुविधा मिलती है। आईटीआई में एडमिशन लेने वाले एससी- बीसी कैटेगरी के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है वहीं बस पास, अप्रेंटिशिप सहित कई अन्य सुविधाएं दी जाती है। इसके अलावा पासपोर्ट बनाने के लिए एकमुश्त राशि भी दी जाएगी।

    ये हैं जरूरी दस्तावेज

    • निजी ईमेल आईडी
    • निजी मोबाइल नंबर
    • परिवार पहचान पत्र
    • आधार कार्ड