आईटीआई में दाखिले के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन
गुरुग्राम के पांच आईटीआई संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून है। छात्र आईटीआई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। आईटीआई में एससी-बीसी वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के पांच आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी आईटीआई संस्थानों की वेबसाइट https://admissions.itiharyana.gov.in/ पर जाकर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून रखी गई है। इसके अलावा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आने वाले परेशानियों से निपटने के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। विद्यार्थी 0172-2996321,2997265,2586071 पर काल कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
राजकीय आईटीआई सीटें (एससीवीटी और एनसीवीटी) आवेदन आए
- राजकीय आईटीआई, गुरुग्राम 1380 1250
- राजकीय महिला आईटीआई, गुरुग्राम 316 121
- राजकीय आईटीआई, मौजाबाद 376 100
आईटीआई में मिलती है ये सुविधा
आईटीआई में एडमिशन लेने पर विद्यार्थियों को विशेष सुविधा मिलती है। आईटीआई में एडमिशन लेने वाले एससी- बीसी कैटेगरी के छात्रों को स्कालरशिप दी जाती है वहीं बस पास, अप्रेंटिशिप सहित कई अन्य सुविधाएं दी जाती है। इसके अलावा पासपोर्ट बनाने के लिए एकमुश्त राशि भी दी जाएगी।
ये है जरूरी दस्तावेज
- निजी ईमेल आईडी
- निजी मोबाइल नंबर
- परिवार पहचान पत्र
- आधार कार्ड
बातचीत
आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर रहे है। मौजाबाद आईटीआई में कोपा, टर्नर, वायरमैन सहित अन्य ट्रेड्स है। यहां प्लेसमेंट भी मिलती है। विद्यार्थी यहां दाखिला ले सकते है।
विजय पाल , प्रिंसिपल, राजकीय आईटीआई, मौजाबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।