Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: इस हफ्ते सताएगी गर्मी की मार, 40 के पार रहेगा पारा; लू चलने की आशंका

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 02:55 PM (IST)

    गुरुग्राम में इस सप्ताह तेज धूप और उमस से लोग परेशान रहेंगे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। लोगों को गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने और धूप से बचने की सलाह दी गई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

    Hero Image
    शनिवार को भी तेज धूप और उमस ने लोगों को किया बेहाल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में इस सप्ताह लोगों को तेज धूप और उमस परेशान करने वाली है। तापमान 40 के पार जाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। दूसरी ओर शनिवार को भी तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तो न्यूनतम पारा 29 डिग्री रिकार्ड किया गया। हालांकि, शनिवार का दिन होने के कारण सरकारी छुट्टी और स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण वाहनों का दबाव कम रहा। इससे कई जगहों पर दोपहर के समय सन्नाटा भी दिखा। हवा न चलने से लोगों को काफी परेशानी हुई।

    मौसम विभाग का कहना है कि आगे आने वाले सप्ताह में तेज धूप रहेगी। इससे बचाव के लिए शहरवासी अपने-अपने इंतजाम कर लें। तेज धूप में सीधे निकलने से लोगों को गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं। गर्मी के कारण दैनिक जीवन पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

    सावधानियां:

    • गर्मी के दिनों में पर्याप्त पानी पीना आवश्यक है।
    • तेज धूप से बचने के लिए छतरी, टोपी आदि का इस्तेमाल करें
    • गर्मी के दिनों में दोपहर 12 से तीन बजे के बीच बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।

    आने वाले सप्ताह का तापमान

    दिन -- -- -- अधिकतम -- -- न्यूनतम

    • रविवार -- -- -42.2 -- -- 30.2
    • सोमवार -- -- -43.4 -- -- 30.0
    • मंगलवार -- -- -42.3 -- -- 30.3
    • बुधवार -- -- -41.4 -- -- 30.0
    • गुरुवार -- -- -41.3 -- -- 30.2
    • शुक्रवार -- -- -40.5 -- -- 30.4