गुरुग्राम पुलिस ने शुरू की अनूठी पहल, अब युवा बनेंगे साइबर योद्धा; देशभर से 1100 छात्र लेंगे हिस्सा
गुरुग्राम साइबर पुलिस छात्रों और युवाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक महीने की इंटर्नशिप आयोजित कर रही है। इस इंटर्नशिप में साइबर अपराधों से बचाव और साइबर सुरक्षा के लिए आवश्यक कौशल सिखाए जाएंगे। गृह मंत्रालय और डिफेंस के विशेषज्ञ भी युवाओं को जानकारी देंगे। इसका उद्देश्य युवाओं को साइबर योद्धा बनाना है ताकि वे साइबर अपराधों से लड़ सकें।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम साइबर पुलिस ने देश भर के छात्रों और युवाओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करने, उन्हें साइबर ठगी से बचने के तरीके सिखाकर साइबर योद्धा बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसके लिए गुरुग्राम साइबर पुलिस एक महीने की इंटर्नशिप आयोजित करने जा रही है।
दो जून से सेक्टर 49 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में होने वाली इस इंटर्नशिप में देश भर के स्कूलों में पढ़ने वाले 550 छात्र और 550 अन्य युवा हिस्सा लेंगे। इस इंटर्नशिप में लोगों को साफ्टवेयर, जांच व अन्य तरीकों के अनुसंधान के बारे में जानकारी दी जाएगी, जो उन्हें साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगी।
इस पहल के माध्यम से छात्रों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्हें साइबर सुरक्षा के लिए आवश्यक कौशल प्रदान किए जाएंगे। इससे छात्रों को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी और वे साइबर अपराधों के खिलाफ लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे। गुरुग्राम साइबर पुलिस की यह पहल निश्चित रूप से देश भर के छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर होगा।
गृह और डिफेंस मंत्रालय से भी अधिकारी युवाओं को देंगे जानकारी
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि इस बार इंटर्नशिप के लिए देशभर से 12 हजार छात्रों और अन्य युवाओं ने आवेदन दिया था। इसमें दो सेक्शन रखे जाएंगे। एक सेक्शन में स्कूल के बच्चे और दूसरे सेक्शन में टीचर, प्रोफेसर, कंपनी कर्मी व अन्य युवा भी शामिल होंगे। स्कूली छात्र यहां से सीखकर घर और स्कूल में अन्य छात्रों को साइबर जागरूकता के बारे में जानकारी देंगे।
इस आयोजन में सबकुछ सिखाया जाएगा। क्या साइबर क्राइम है, कैसे बचा जाए। इथिकल हैकिंग क्या होती है? गृह मंत्रालय, डिफेंस से एक्सपर्ट और हैकर लोगों को इसके बारे में जानकारी देंगे। यह साइबर पुलिस की तरफ से दूसरी बार आयोजन किया जा रहा है। सभी लोगों को अपना-अपना लैपटाप लाना होगा। इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली और एनसीआर के लोग हिस्सा ले रहे हैं।
इंटरनेट के दौर में बढ़ रही ठगी
आज इंटरनेट के दौर में डिजिटल माध्यम से ठगी बढ़ती जा रही है। साइबर ठग लोगों के लालच का लाभ उठाकर, धोखाधड़ी से, डराकर, लोगों के जानकारी के अभाव का फायदा उठाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।