गुरुग्राम में ऑनलाइन टावर लगवाने के नाम पर साइबर ठगी, शख्स से ठगे करीब 6 लाख रुपये
गुरुग्राम के मानेसर में एक व्यक्ति को ऑनलाइन टावर लगवाने के नाम पर साइबर ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित ने इंटरनेट पर एक कंपनी से संपर्क किया जिसके बाद ठगों ने उससे 5 लाख 97 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मानेसर के भांगरौला के रहने वाले एक व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर देखकर घर पर टावर लगाने के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया था। ये नंबर साइबर ठगों के निकले।
ठगों ने कई बार में व्यक्ति से पांच लाख 97 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित की शिकायत पर मानेसर साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज किया है।
भांगरौला के रहने वाले गौरव ने बताया कि उन्होंने बीते दिनों ऑनलाइन सर्च कर एक कंपनी जिंदल टावर प्राइवेट लिमिटेड के बारे में जानकारी की। उन्होंने इस पर दिए गए नंबरों पर बात की।
फोन उठाने वालों ने कहा कि वह कंपनी की तरफ से बोल रहे हैं। उन्होंने फोन पर ही एग्रीमेंट किया और कई बार में उनसे पांच लाख 97 हजार रुपये ट्रांसफर कराए लिए। उन्होंने कहा कि ये रुपये आरोपितों ने कई चीजों के नाम पर दो जुलाई से लेकर 24 जुलाई के बीच लिए।
इसके बाद भी जब टावर लगाने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों के फोन स्विच आफ आने लगे। मानेसर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन लिए गए नंबरों पर कभी भरोसा नहीं करें। कई बार इंटरनेट मीडिया पर साइबर ठग अपना नंबर लिख देते हैं। फोन पर मांगे जाने पर कोई भी ट्रांजेक्शन न करें। साइबर ठगी होने पर तुरंत ही साइबर पुलिस को सूचना दें।
प्रियांशु दीवान, एसीपी साइबर क्राइम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।