गुरुग्राम में साइबर ठगों ने पुलिसवाले को भी नहीं छोड़ा, लाखों का लगाया चूना
गुरुग्राम में साइबर ठगों ने पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को निशाना बनाते हुए करीब साढ़े चार लाख रुपये की ठगी की है। एक पुलिसकर्मी के खाते से एक लाख 43 हजार निकाले गए वहीं एक युवती को पार्ट टाइम जॉब के नाम पर सवा दो लाख की धोखाधड़ी हुई। एसी सर्विस के नाम पर भी एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये ठगे गए।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर ठगों ने गुरुग्राम के एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों से करीब साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिसकर्मी का फोन हैक कर उनके खाते से एक लाख 43 हजार निकाल लिए। वहीं ठगों ने आरटीसी भोंडसी में रहने वाली एक युवती को पार्ट टाइम जाब के नाम पर सवा दो लाख की धोखाधड़ी की।
पुलिस लाइन के टावर ओ में रहने वाले गुरुग्राम पुलिस में एएसआइ शक्ति सिंह ने साइबर थाना पश्चिम पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बीते दिनों अपने कार्यस्थल पर मौजूद थे। इसी दौरान उनके एचडीएफसी बैंक अकाउंट से खाते से पैसे निकालने के मैसेज आए।
जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उनके खाते से कई बार में एक लाख 43 हजार रुपये किसी अनजान व्यक्ति ने निकाल लिए। किसी ने उनका बैंक अकाउंट या मोबाइल हैक किया और इसके बाद धोखाधड़ी की। थाना पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर लिया है।
दूसरी ओर आरटीसी भोंडसी में रहने वाली ओशिका ने साइबर थाना दक्षिण पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत दी। कहा कि बीते दिनों उनके वाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज आए। उन्हें पार्ट टाइम जानलाइन जाब का आफर दिया गया था। उनसे कहा गया कि ऑनलाइन रेस्टोरेंट का रिव्यू देना है।
इसके बदले उन्हें पैसे दिए जाएंगे। उन्हें टेलीग्राम एप पर एक ग्रुप से जोड़ दिया गया। उन्हें टास्क के नाम पर रुपये जमा कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया और कई बार में उनसे 2 लाख 21 हजार जमा करवा लिए गए। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उनसे 60 हजार और जमा करने के लिए कहा गया। उनसे 22 अगस्त से 24 अगस्त के बीच यह धोखाधड़ी की गई।
वहीं सेक्टर 86 के पिरामिड अर्बन होम्स में रहने वाले श्रीराम यादव ने साइबर थाना मानेसर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके घर की एसी ठीक से काम नहीं कर रही थी।
उन्होंने ऑनलाइन एसी सर्विस के लिए नंबर सर्च किया। नंबर हायर एसी सर्विस के नाम से मिला। जब उन्होंने फोन किया तो फोन उठाने वाले ने उनसे प्ले स्टोर पर जाकर शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने के लिए कहा।
इसके बाद ठगों ने उनके फोन की सेटिंग चेंज कराकर हैक कर लिया। तीन-चार घंटे बाद जब उनका फोन रिस्टोर हुआ तब उन्होंने पता चला कि उनके खाते से कई बार में 80000 निकाल लिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।