Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस यूनिवर्सिटी में आए सबसे ज्यादा आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 29 May 2025 04:31 PM (IST)

    गुरुग्राम के सरकारी और निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। शहरी क्षेत्र के कॉलेजों में छात्रों की अधिक रुचि दिख रही है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया है जो वापस नहीं होगा। छात्राओं और अनुसूचित जाति के छात्रों को ट्यूशन फीस में छूट दी गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है।

    Hero Image
    कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया जारी, डीजीसी में अभी तक आए सबसे ज्यादा आवेदन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के राजकीय और निजी कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी अपने-अपने पसंद के हिसाब से महाविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन कर रहे हैं।

    शहरी क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों में ज्यादा आवेदन आ रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के महाविद्यालयों की तरफ विद्यार्थियों का रुझान कम है। महाविद्यालय अपने- अपने स्तर पर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेजों में आए हैं इतने आवेदन

    कॉलेज आवेदन

    • राजकीय कॉलेज, सेक्टर-9 2100
    • राजकीय कॉलेज, सेक्टर-14 1566
    • डीजीसी कॉलेज, रेलवे रोड 2500
    • राजकीय कॉलेज, रिठौज 100
    • राजकीय महाविद्यालय, फरुखनगर 201

    इन बातों का रखें ध्यान

    उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने दाखिले के संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यार्थियों को आवेदन के दौरान 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। एक बार आवेदन के बाद यह फीस वापस नहीं की जाएगी।

    इसके अलावा छात्राओं और अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को ट्यूशन फी नहीं देनी होगी। दाखिला प्रक्रिया तीन फेज में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा दाखिले के लिए

    परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक संबंधित दस्तावेज अनिवार्य रखे गए है।

    यह है दाखिले का शेड्यूल

    • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून
    • डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन 15 जून तक
    • पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 18 जून
    • फाइनल लिस्ट 19 जून
    • दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 25 जून
    • फाइनल लिस्ट 26 जून

    दूसरी फाइनल लिस्ट के बाद फीस जमा कराने के लिए 29 जून तक का समय रहेगा। इसके बाद विभिन्न कोर्सों में रिक्त सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग की जाएगी। अगर सीटें खाली रहती हैं तो फिर से दाखिला पोर्टल खोला जाएगा। इसके बाद छात्रों को लेट फीस के साथ दाखिले दिए जाएंगे।

    बातचीत

    उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिला का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर रहे हैं। यदि किसी भी विद्यार्थी को आवेदन संबंधी परेशानी हो रही है तो निदेशालय द्वारा जारी हेल्पलाइन का प्रयोग कर सकते हैं।

    डा. कुसुमलता, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी।