Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिशन लेना चाह रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, गुरुग्राम के 4 सरकारी कॉलेजों में शुरू हुए नए कोर्स

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 25 May 2025 12:34 PM (IST)

    गुरुग्राम के सरकारी कॉलेजों में नए कोर्स शुरू होने से छात्रों को बड़ी राहत मिली है। उच्च शिक्षा विभाग ने चार कॉलेजों में नए पाठ्यक्रम को मंजूरी दी है जिससे विभिन्न विषयों में शिक्षा प्राप्त करने के अवसर बढ़ेंगे। द्रोणाचार्य कॉलेज सुल्तानपुर कॉलेज और सेक्टर-14 कॉलेज में नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। छात्र इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    इन कोर्सों में इसी सत्र से दाखिले शुरू होंगे।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम के राजकीय महाविद्यालयों में दाखिले लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने शहर के चार राजकीय कॉलेजों में कुछ नए कोर्सों का मंजूरी दे दी है। इन कोर्सों में भी इसी सत्र से दाखिले शुरू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर, (फरुखनगर), सेक्टर-52 स्थित राजकीय महाविद्यालय और सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय शामिल हैं।

    किस कॉलेज में शुरू होगा कौन सा कोर्स?

    विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में मास्टर ऑफ आर्ट्स- ज्योग्राफी, एमसीए, मास्टर ऑफ साइंस- केमेस्ट्री, बैचलर ऑफ आर्ट्स विद मेजर इन मैथ्मैटिक्स, बैचलर ऑफ आर्ट्स विद मेजर इन सोशयोलाजी, राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर, (फरुखनगर) में बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स शुरू हुआ है।

    वहीं, सेक्टर-52 स्थित राजकीय महाविद्यालय में बैचलर ऑफ आर्ट्स विद मेजर इन इंग्लिश, मास्टर ऑफ आर्ट्स- इकोनामिक्स और सेक्टर-14 स्थित महाविद्यालय में बैचलर ऑफ साइंस विद मेजर इन केमेस्ट्री और बैचलर ऑफ साइंस विद मेजर इन फिजिक्स कोर्स की शुरुआत की गई है।

    इसके अलावा सेक्टर-9 स्थित राजकीय कालेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स फिजिकल एजुकेशन और मैथ्मैटिक्स और राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर, (फरुखनगर) में बैचलर ऑफ आर्ट्स साइकोलाजी विषय की शुरुआत की गई है।

    दाखिले के ऑनलाइन करें आवेदन

    सेक्टर-14 स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र मलिक ने बताया कि महाविद्यालय में केमिस्ट्री आनर्स और फिजिक्स आनर्स दो नए पाठ्यक्रम प्रारंभ हो रहे हैं। विभाग से दोनों कोर्सों को मंजूरी मिल चुकी है। शहर भर में मात्र हमारे महाविद्यालय में यह दोनों कोर्स संचालित हो रहे हैं। विद्यार्थी इन कोर्सों में दाखिले के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।