CET Exam: आज दो सत्रों में होंगे एग्जाम, स्ट्रांग रूम से लेकर 145 परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गुरुग्राम में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा के लिए 145 केंद्र बनाए गए हैं जहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए फरीदाबाद और अन्य जिलों से शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी। हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के पदों के लिए शनिवार और रविवार को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों का जायजा शुक्रवार को जिले के उपायुक्त अजय कुमार एवं पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने लिया। इससे पहले आबकारी एवं कराधान आयुक्त आशिमा बराड़ ने तैयारियों की समीक्षा की।
परीक्षा से जुड़ी सामग्री के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। स्ट्रांग रूम से लेकर जिले के सभी 145 परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में प्रशासन की ओर से 64 डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त गए हैं वहीं 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है।
स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ कड़ी सुरक्षा में परीक्षा सामग्री को पहुंचाया जाएगा। परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षार्थियों का केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक व दूसरे सत्र की दोपहर 3.15 से शाम 5 बजे तक होगी। पहले सत्र के लिए 7.30 से 9.15 बजे तथा दूसरे सत्र के लिए 12.45 से 2.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से मानीटरिंग की जाएगी तथा जैमर भी लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर लिखे सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
छह स्थानों से मिलेगी फरीदाबाद के लिए बस सेवा
जिले के सीईटी परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र फरीदाबाद जिले में बनाए गए हैं। जिले के करीब 7800 परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए छह स्थानों नामत: गुरुग्राम बस स्टैंड, पटौदी बस स्टैंड, सोहना बस स्टैंड, फरुखनगर बस स्टैंड, आइएमटी चौक मानेसर, सेक्टर 52 जीएमडीए बस स्टैंड से फरीदाबाद के लिए नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
शनिवार और रविवार पहले सत्र के लिए इन स्थानों से सुबह चार बजे से 5.30 बजे तक तथा दोपहर वाले सत्र के लिए सुबह 9 से 10.30 बजे तक बस सुविधा उपलब्ध होगी। दोनों सत्रों में परीक्षार्थियों को लाने के लिए 135-135 बसें उपलब्ध होंगी।
पांच स्थानों से मिलेगी शटल बस की सुविधा
रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी व नूंह जिला से गुरुग्राम आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पांच स्थानों से परीक्षा केंद्रों तक नि:शुल्क शटल बस सेवा की व्यवस्था की है। यह स्थान आइएमटी चौक मानेसर, एसजीटी यूनिवर्सिटी बुढ़ेड़ा, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, राजीव चौक पार्किंग व सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली होंगे।
इन केंद्रों से शनिवार और रविवार अल सुबह से ही शटल बस सेवाएं आरंभ हो जाएंगी ताकि परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा सके। इन स्थानों से सभी परीक्षा केंद्रों के लिए 35 रूट निर्धारित किए गए हैं।
पांच स्थानों पर लगेंगे हेल्प डेस्क, कंट्रोल रूम भी लगातार एक्टिव
जिले में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए गुरुग्राम बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मिलेनियम सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन, इफको चौक और राजीव चौक पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
किसी भी जानकारी या सहायता के लिए परीक्षार्थी कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0124-2972349, 2972351, 2973347, 2973348 और 2974350 पर संपर्क कर सकते हैं। यह कंट्रोल रूम 27 जुलाई की रात 10 बजे तक सक्रिय रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।