गुरुग्राम की तस्वीर बदलने एक्शन प्लान तैयार, CM के सचिव बोले- मॉडल सफल रहा तो दूसरे शहरों में भी होगा लागू
गुरुग्राम में कूड़े घुमंतू पशु और सड़कों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने अधिकारियों के साथ बैठक की और नागरिकों से सुझाव मांगे। पार्षदों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं बताईं जिसके समाधान के लिए सुझाव दिए गए। खुले में कूड़ा जलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव बोले - विभाग संयुक्त रूप से करेंगे काम
हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में पार्षदों और निगम अधिकारियों के साथ की बैठक
गुरुग्राम का मॉडल सफल रहा तो प्रदेश के दूसरे शहरों में भी लागू होगा
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में कूड़े, घुमंतू पशु और सड़कों के गड्ढों जैसी परेशानियों को दूर करने के लिए एक्शन प्लान तैयाार हो गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर शहर में हैं और अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही नागरिकों, आरडब्ल्यूए और पार्षदों से भी इस संबंध में सुझाव मांगे और अब एक्शन प्लान पर काम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
सोमवार को राजेश खुल्लर ने हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), गुरुग्राम में दो अलग अलग सत्रों में नगर निगम के पार्षदों व जिला में नियुक्त प्रथम श्रेणी के अधिकारियों की बैठक ली और इन विषयों पर तैयार योजना व लक्ष्य हासिल करने की समय सीमा पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने प्रस्तावित एक्शन प्लान को लेकर बताया कि इस मॉडल का प्रयोग फिलहाल गुरुग्राम में किया जाएगा। यह प्लान सफल हुआ तो ये गुरुग्राम का अपना मॉडल आफ गवर्ननेंस होगा, जिसका इस्तेमाल प्रदेश के दूसरे शहरों में भी होगा
पार्षदों ने बताई समस्या
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने पहले सत्र में नगर निगम, गुरुग्राम के पार्षदों से उनके क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मेयर राजरानी मल्होत्रा के साथ बैठक में पहुंचे पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विषयों को बैठक में रखा। खुल्लर ने ध्यानपूर्वक सभी पार्षदों की बातों को सुना और उनके समाधान के लिए सुझाव भी लिए।
बिजली निगम की जवाबदेही तय
दूसरे सत्र में राजेश खुल्लर ने जिला में तैनात सभी प्रथम श्रेणी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने वर्षा के दौरान होने वाले हादसों को लेकर नागरिकों से मिली शिकायत पर गंभीरता जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए।
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसी घटना होती है तो उस एरिया के जेई, एसडीओ व एक्सईएन के विरुद्ध मामला दर्ज होना चाहिए। साथ ही नवंबर तक विभाग में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टी रद्द की जाए। सब अधिकारी फील्ड में जाकर अपनी लाइन चेक करेंगे और पेड़ों की टहनियां हटवाकर उनका उचित निपटान करेंगे।
पुलिस रखेगी कूड़ा जलाने वालों पर नजर
वहीं, अलग अलग संस्थाओं से गुरुग्राम शहर में बाहर से आने वाले कचरे की जानकारी पर श्री राजेश खुल्लर ने नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा ऐसी गाड़ियों को तुरंत जब्त किया जाए और उनकी एजेंसियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही आने वाले दिनों में खुले में कूड़ा जलाने वालों से भी सख्ती से निपटा जाए। इस कार्य में सभी थाना प्रभारी अपने अपने एरिया में अलर्ट पर रहेंगे।
बैठक में डिवीजनल कमिश्नर आरसी बिढान, जीमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, जवाइंट कमिश्नर पुलिस संगीता कालिया, नगर निगम, गुरुग्राम के कमिश्नर प्रदीप दहिया व नगर निगम, मानेसर के कमिश्नर आयुष सिन्हा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।