ग्रेटर नोएडा के बीटा दो क्षेत्र में कपड़ा कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध मौत, वेंटीलेटर पर मौत से लड़ रही पत्नी
ग्रेटर नोएडा के बीटा दो क्षेत्र में एक किराए के कमरे में कपड़ा कंपनी के मैनेजर शिवम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में फंदा लगाने की बात सामने आ रही है परिवार में तीन बच्चे भी हैं।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में किराए के कमरे में कपड़े की कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी की भी हालत गंभीर है, स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। डाक्टरों ने उसे वेंटीलेटर पर रखा है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्वजन से पूछताछ की। फिलहाल, स्वजन ने किसी भी आरोप से इनकार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
तीन बच्चे भी हैं परिवार में
मूलरूप से फतेहपुर जनपद के थाना असोथर अंतर्गत धर्मपुर निवासी शिवम (40) कासना स्थित कपड़े की कंपनी टिम करन में काम कर रहे थे। वह मैनेजर पद पर कार्यरत थे। बीटा दो क्षेत्र के सेक्टर 36 में किराए के कमरे में पत्नी पूजा और तीन बच्चों के साथ रह रहे थे।
सोमवार देर रात रिश्तेदार को संदिग्ध हालात में दंपती कमरे में मरणासन्न हालत में मिले। रिश्तेदार ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर कुछ देर बाद शिवम की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने वेंटीलेटर पर रखा है।
यह भी पढ़ें- Noida Murder: ग्रेटर नोएडा में सेल्समेन की गला दबाकर हत्या, वारदात के बाद शव को नाले में फेंकने की आशंका
''प्रारंभिक जांच में शिवम व पूजा के फंदा लगाने की बात सामने आ रही है। किस बात पर विवाद हुआ, घटना का क्या कारण है, पूजा के होश में आने पर ही पता चलेगा। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।''
-विनोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शिवम व पूजा के फंदा लगाने की बात सामने आ रही है। किस बात पर विवाद हुआ, घटना का क्या कारण है, पूजा के होश में आने पर ही पता चलेगा। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- नर्स का कत्ल: सगाई न तोड़ने पर दुनिया से मिटाया, प्रेमिका को बनाना चाहता था लाइफ पार्टनर; सामने आया हत्यारे का चेहरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।