Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में सरकारी डॉक्टर से 8 लाख रुपये की ठगी, जालसाजों ने पार्ट टाइम जॉब का दिया था झांसा

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 10:41 AM (IST)

    गुरुग्राम में एक सरकारी डॉक्टर ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी का शिकार हो गए। जालसाजों ने उन्हें पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया और फिर वाट्सएप लिंक भेजकर टेलीग्राम एप पर ग्रुप से जोड़ लिया। शुरुआत में उन्हें टास्क कंप्लीट करने पर 15 हजार रुपये तक का मुनाफा दिया गया लेकिन बाद में कई बार में उनसे आठ लाख रुपये जमा करा लिए गए।

    Hero Image
    साइबर पुलिस ने केस दर्ज किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर ठगों ने पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब के नाम पर एक सरकारी डॉक्टर से आठ लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने डॉक्टर को वाट्सएप लिंक भेज कर टेलीग्राम एप पर ग्रुप से जोड़ा। टास्क के नाम पर पहले 15 हजार रुपये मुनाफा दिया फिर कई बार में आठ लाख रुपये जमा करा लिए। रुपये वापस न मिलने पर डॉक्टर को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और साइबर पुलिस को शिकायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलीग्राम एप बना रखा था ग्रुप

    सेक्टर नौ निवासी सरकारी डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर की डिस्पेंसरी में तैनात हैं। बीते दिनों उनके पास वाट्सएप पर एक लिंक आया इसमें ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर रुपये कमाने की बात कही गई थी। जब उन्होंने इसके बारे में आगे पूछताछ की तो उन्हें टेलीग्राम एप पर एक ग्रुप से जोड़ दिया गया। ग्रुप में 50 से 60 लोग एक्टिव थे।

    यहां उन्हें शुरुआती टास्क के बदले कई बार में 15000 तक दिए गए। जब डॉक्टर का भरोसा बढ़ गया तो उनसे कई बार में 800000 तक जमा करा लिया गया। टास्क के नाम पर इसके बाद 12 लाख रुपये जमा करने को कहा तो डॉक्टर ने मना कर दिया इस पर उनकी आईडी को ब्लॉक कर दिया गया और रुपये वापस नहीं किए गए।

    डॉक्टर ने कहा कि उनके पास करीब करीब तीन लाख रुपये कैश थे, इसके बाद जब रुपये जमा करने की बारी आई तो उन्होंने पेटीएम व अन्य लोन एप से पांच लाख रुपये का लोन ले लिया और टास्क के लिए जमा कर दिए। उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। ठगी होने के बाद उन्होंने 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत की। साइबर पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को केस दर्ज कर दर्ज किया है।