Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने 7वीं मंजिल से लगा दी छलांग, मौत; बिहार से 6 महीने बाद दिल्ली आई थी जूली

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 09:19 PM (IST)

    Gurugram News एक युवती ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती पोटा मेडिकल सर्विसेज कंपनी में काम करती थीं। युवती को बुजुर्ग की देखभाल के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 67 बेस्टेक पार्क व्यू स्पा सोसायटी की 7वीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहने वाले बुजुर्ग दंपती की देखभाल के लिए भेजा गया था। इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली।

    Hero Image
    एक युवती ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 67 बेस्टेक पार्क व्यू स्पा सोसायटी में रहने वाले बुजुर्ग दंपती की देखभाल के लिए एक युवती मेडिकल असिस्टेंट दोपहर दो बजे काम पर आई। छह घंटे बाद ही उसने रात साढ़े आठ बजे सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिसंबर की रात की है यह घटना 

    पुलिस के अनुसार, घटना 1 दिसंबर की रात की है। तीन दिन तक आर्टिमिस अस्पताल में इलाज चलने के बाद बुधवार रात उसकी मौत हो गई।

    युवती ने सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान

    युवती की पहचान 21 वर्षीय बिहार के जहानाबाद के किनक्वी गांव निवासी जूली के रूप में की गई है। बताया जाता है कि जूली दिल्ली के ओखला स्थित पोटा मेडिकल सर्विसेज कंपनी में काम करती थीं। कंपनी की तरफ से ही इन्हें एक दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर 67 बेस्टेक पार्क व्यू स्पा सोसायटी की सातवीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहने वाले बुजुर्ग दंपती की देखभाल के लिए भेजा गया था।

    जूली के रूप में हुई युवती की पहचान

    वहीं, 85 वर्षीय दंपती के अनुसार जूली पहली बार काम पर आई थी। इनका काम चौबीसों घंटे का था। लेकिन उन्होंने फ्लैट से छलांग क्यों लगा दी, इसके बारे में उन्हें भी कुछ नहीं मालूम है। घटना के बाद पुलिस टीम ने उन्हें आर्टिमिस में भर्ती कराया। उनके परिजनों को भी गुरुग्राम बुलाया गया। तीन दिन तक इलाज चलने के बाद बुधवार रात जूली की मौत हो गई।

    18 नवंबर को ही दिल्ली आई थी जूली

    परिजनों ने बताया कि छह महीने से जूली गांव में ही थीं। 18 नवंबर को दिल्ली वापस आई थीं। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में उन्हें भी कुछ पता नहीं है।

    विदेश में रहता है बुजुर्ग दंपती का बेटा

    पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग दंपती के अलावा घर में और कोई नहीं रहता है। इनका एक बेटा है जो विदेश में नौकरी करता है। मामले की जांच की जा रही है। कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।