Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Divya Pahuja Murder Case: जमीन खा गई या आसमान निगल गया... दिव्या की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिली लाश और BMW

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 12:47 PM (IST)

    Divya Pahuja Murder News गैंगस्टर संदीप गाडौली की प्रेमिका रही दिव्या की हत्या के बाद शव लेकर फरार हुए आरोपितों की तलाश में क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छापेमारी कर रही है। मंगलवार रात सेक्टर 14 थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास सिटी प्वाइंट होटल में 28 वर्षीय दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    Hero Image
    दिव्या की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिली लाश और BMW।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Divya Pahuja Murder Case / Gurugram News: गैंगस्टर संदीप गाडौली की प्रेमिका रही दिव्या की हत्या के बाद शव लेकर फरार हुए आरोपितों की तलाश में क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार रात सेक्टर 14 थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास सिटी प्वाइंट होटल में 28 वर्षीय दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उसके शव को बीएमडब्ल्यू कार में रखकर दो आरोपित फरार हो गए।

    पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

    हत्याकांड में पुलिस ने होटल मालिक दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन निवासी अभिजीत सिंह समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे उन दो आरोपितों के बारे में पूछताछ की जा रही है, जो शव लेकर फरार हुए हैं।

    पुलिस पूछताछ में अभिजीत ने बताया था कि दिव्या के पास उसके कुछ अश्लील फोटो थे, जिसके जरिए दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी।

    दिव्या ऐसे कर रही थी ब्लैकमेल

    वह मंगलवार को उसके फोन से फोटो डिलीट करना चाहता था, लेकिन दिव्या ने फोन का पासवर्ड नहीं बताया। इससे से आक्रोशित होकर उसने उसे गोली मार दी। इसके बाद अपने दो साथियों को बुलाकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार में शव डालकर भेज दिया।

    वहीं अब सेक्टर 14 थाना पुलिस व सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच की टीम बीएमडब्ल्यू कार की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों से पता चला है कि बीएमडब्ल्यू कार नंबर dd03k240 को पंजाब की तरफ गई है।

    हालांकि, पुलिस हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच की एक टीम पंजाब की तरफ गई है।

    कार को ठिकाने लगा अंडरग्राउंड होने का शक

    सूत्रों के मुताबिक जो दो आरोपित कार में शव डालकर फरार हुए थे। उन्हें दस लाख रुपये शव को ठिकाने लगाने के लिए दिए गए थे।ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार को किसी सुरक्षित जगह पर खड़ी कर दोनों आरोपित अंडरग्राउंड हो गए हैं।