Gurugram Crime: गूंगे-बहरे बनकर करते थे रेकी, अब 19 चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा
गुरुग्राम में दो युवक गूंगा-बहरा बनकर गलियों में घूमकर रेकी करते और फिर घरों में घुसकर चोरी करते थे। अपराध शाखा-43 ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के सी. बाबू और प्रभु के रूप में हुई है। आरोपियों ने 19 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। ये पिछले पांच सालों से ganga bhara बनकर चोरी कर रहे थे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में गूंगा-बहरा बनकर दो युवक गुरुग्राम की गलियों में घूम-घूम कर दिनभर रेकी करते और सुबह व शाम को अच्छे कपड़े पहनकर घरों में घुसकर फोन, लैपटाप व अन्य चीजों चोरी कर फरार हो जाते थे।
डीएलएफ फेस तीन इलाके में बीते दिनों हुई इसी तरह की एक चोरी की घटना की जांच करते हुए अपराध शाखा-43 ने दो आरोपितों को दिल्ली के कालका गढ़ी से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान आंध्र प्रदेश के चितौर जिले के रहने वाले सी. बाबू और प्रभु के रूप में की गई।
अपराध शाखा-43 की टीम ने बताया कि नौ सितंबर को डीएलएफ फेस तीन के यू-ब्लाक स्थित घर में घुसकर किसी ने दो लैपटाप व एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच कर रही थी। तकनीकी और मुखबिर से सहायता मिलने पर दो आरोपितों को गुरुवार को दिल्ली से पकड़ा गया।
आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपित आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और दिल्ली में किराये के कमरे में रह रहे थे। अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली से गुरुग्राम व फरीदाबाद जाते थे और चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते थे।
चोरी करने के इरादे से ये घरों में घुसने के लिए गूंगे व बहरे होने का ढोंग करते थे और अपने हाथ में डायरी व पर्ची रखते थे। दिन में ये गूंगे व बहरे होने का ढोंग करके घरों व पीजी में जाते और रेकी करते थे। उसके बाद ये मुंह पर मास्क लगाकर व साफ-सुथरे कपड़े पहनकर सुबह जल्दी करीब तीन से चार बजे के बीच उसी जगहों पर चोरी करने के लिए जाते थे। वहां लैपटाप, मोबाइल फोन आदि सामान चोरी करते थे।
साथियों के माध्यम से ट्रेन या कूरियर से सामान भेजते थे चेन्नई
पूछताछ में पता चला कि आरोपित सामान चोरी करने के बाद चेन्नई में बेचने के लिए कूरियर के माध्यम से व इनके अन्य साथी ट्रेन के माध्यम से चेन्नई ले जाते थे। ये चोरी किए हुए सामान के पार्ट्स निकालकर भी बेचते थे। फिलहाल दोनों आरोपितों ने गुरुग्राम से इसी तरह से 19 चोरी की घटनाओं की जानकारी दी है। ये पिछले पांच सालों से चोरी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इनसे इनके साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।