Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Sherpa Meet: शेरपा बैठक आज से गुरुग्राम में शुरू, दिल्ली के सम्मेलन में रखी जाएगी निष्कर्षों की रिपोर्ट

    By Aditya RajEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 12:09 PM (IST)

    जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in Delhi) के अंतर्गत चौथी शेरपा बैठक का आगाज रविवार से आइटीसी ग्रैंड भारत होटल मेें होगा। यह सात सितंबर तक चलेगा। इसमें सभी देशों के शेरपा के साथ ही विभिन्न विषयों से संबंधित प्रतिनिधि शामिल होंगे। चर्चा से जो निष्कर्ष निकलेंगे उनकी रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली में आठ से दस सितंबर तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में रखी जाएगी।

    Hero Image
    इस बैठक में अब तक हुई बैठकों के बारे में चर्चा की जाएगी।

    गुरुग्राम/नूंह, जागरण संवाददाता। जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in Delhi) के अंतर्गत चौथी शेरपा बैठक का आगाज रविवार से आइटीसी ग्रैंड भारत होटल मेें होगा। यह सात सितंबर तक चलेगा। इसमें सभी देशों के शेरपा के साथ ही विभिन्न विषयों से संबंधित प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में अब तक हुई बैठकों के बारे में चर्चा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चा से जो निष्कर्ष निकलेंगे, उनकी रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली में आठ से दस सितंबर तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में रखी जाएगी। इस वजह से इस बार की शेरपा बैठक सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

    बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह से ही प्रतिनिधि पहुंचने शुरू हो गए हैं। रविवार सुबह आठ बजे तक सभी प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद है। एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियों का हरियाणवी संस्कृति से रूबरू कराते हुए कलाकार स्वागत कर रहे हैं।

    सबसे पहले उन्हें तिलक लगाया जा रहा है। इसके बाद विशेष सुरक्षा घेरा के साथ प्रतिनिधियों को होटल तक पहुंचाया जा रहा है। कुल 176 प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे। इनमें से 45 प्रतिनिधियों के रहने की व्यवस्था होटल हयात में की गई है। तावडू में एक अन्य होटल लेमन ट्री में भी कुछ प्रतिनिधियों की व्यवस्था की गई है। अधिकतर प्रतिनिधि आइटीसी ग्रैंड भारत होटल में रहेंगे।

    सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

    दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आइटीसी ग्रैंड भारत होटल तक अभूतपूर्व सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। दिल्ली-जयपुर हाईवे से लेकर होटल तक ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी तय की गई है। सादे लिबास में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर प्रतिनिधियों का काफिला एक मिनट के लिए भी नहीं रूके इसके लिए दो लेन रिजर्व कर दी गई है। यही नहीं टोल प्लाजा के दोनों तरफ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

    बैठक की वजह से भरे गए सड़कों के गड्ढे

    शेरपा बैठक की वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे के रामपुरा फ्लाईओवर के सामने से लेकर आइटीसी ग्रैंड भारत होटल तक की सड़क ही नहीं, बल्कि आसपास की सड़कों के गड्ढे भर दिए गए। खासकर रामपुरा से लेकर होटल तक की सड़क की कारपेटिंग करने से इलाके के लोग काफी खुश हैं। पूरे रूट पर लाइट की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी समय आने-जाने में परेशानी न हो।

    गेट से लेकर अंदर तक होटल को सजाया

    विदेशी मेहमानों के स्वागत में गेट से लेकर अंदर तक होटल को सजाया गया है। हरियाणवी व भारतीय संस्कृति से मेहमान रूबरू हो सकें, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। सुरक्षा को देखते हुए होटल के बाहर और भीतर कमांडो के साथ ही 650 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

    नूंह जिले के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर आइआरबी व हरियाणा पुलिस की डयूटी लगाई गई है। सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। देश के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन गौरव की बात है। इसे देखते हुए मेहमानों की आवभगत में कोई कमी न रहे, इसका पूरी तरह से ध्यान में रखा जा रहा है।

    गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव का कहना है कि बैठक की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है। हरियाणा में इससे पहले सफलतापूर्वक तीन बैठक आयोजित की जा चुकी है। चौथी बैठक भी हर स्तर पर सफल होगी। जी-20 ग्रुप की अध्यक्षता मिलना देश के लिए गर्व की बात है।

    चार सितंबर को प्रदेश सरकार देगी गाला डिनर

    चार सितंबर को प्रदेश सरकार विदेशी मेहमानों को गाला डिनर देगी। इसमें सरकार की तरफ से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कई मंत्री व उच्चाधिकारी शामिल होंगे। डिनर में मोटे अनाज से संबंधित व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

    हरियाणवी व मेवात व्यंजन भी परोसे जाएंगे। गाला डिनर को ध्यान में रखकर भी सुरक्षा की तैयारी की जा रही है। बता दें कि आयोजन स्थल यानी आइटीसी ग्रैंड भारत होटल नूंह जिले के गांव कोटा में है। इस वजह से इस बार गुरुग्राम एवं नूंह जिला प्रशासन के अधिकारी समन्वय बैठाकर आयोजन में भूमिका निभा रहे हैं।